IRCTC, Indian Railway, fake ID:  एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अगर अप ज़्यादातर ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। भीड़ और लंबी लाइन से बचने के लिए ज़्यादातर लोग ट्रेन का टिकट ऑनलाइन की बुक कर लेते हैं। लेकिन कई बार त्योहार के चलते ट्रेनों में काफी भीड़ होती है जिसके चलते यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए एजेंट की मदद लेनी पड़ती है। ऐसे में यात्री कुछ बातों का ध्यान रहें नहीं तो बाद में उनकी ई-टिकट रद्द या ब्लॉक हो सकती है।

यात्री रेल टिकट आईआरसीटीसी से मान्यता प्राप्त एजेंट और सही ईमेल आईडी से ही बुक कराएं। अगर आप ने फेक ईमेल आईडी या किसी दलाल के जरिये टिकट बुक कराया है तो टिकट ब्लॉक हो जाएगा और आप यात्रा नहीं कर पाएंगे। साथ ही ऐसी टिकट के साथ यात्रा करने पर आप पर भारी जुर्माना भी हो सकता है।

दिवाली से छठ पूजा के बीच 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चले अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने 2801 यात्रियों के टिकट ब्लॉक किए हैं जो ऐसे ही दलालों और फेक आईडी के माध्यम से बुक कराये गए थे। सुरक्षा बालों ने उन यात्रियों को ट्रेन में सफर करने नहीं दिया और ऐसे दलालों की पहचान भी कर ली गई है।

बता दें पहले भी ऐसे बहुत से दलालों को गिरफ्तार किया गया है जो फेक आईडी से यात्रियों का टिकट बुक करते थे। देश में फर्जी मेल आइडी के जरिए रेलवे टिकटों की बुकिंग का धंधा जोरशोर से चल रहा है। इसे रोकने के लिए आइआरसीटीसी, क्रिस, कामर्शियल विभाग तथा आरपीएफ के अधिकारियों की टीम मिलकर प्रयास कर रही है।

पिछले दिनो इस टीम ने आइआरसीटीसी द्वारा नियुक्त प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडरों, रीजनल सर्विस प्रोवाइडरों के अलावा व्यक्तिगत दलालों के यहां छापे डाले, जिससे इनके देशव्यापी नेटवर्क का पता चला है।