Iqra Hasan News: शामली की कैरान सीट से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन डीपफेक वीडियो का शिकार हुई है। उनका एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है और इस वीडियो को अपलोड करने वाले हरियाणा के नूंह के दो बच्चे पाए गए।
जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चों ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। अकाउंट का नाम ‘इकरा हसन चौधरी एमपी’ रखा था। इस फेक अकाउंट पर वीडियो को अपलोड किया गया, जिसके चलते इकरा हसन के समर्थकों में गुस्सा फैल गया और एक्शन की मांग उठने लगी।
डीजीपी के आदेश पर शुरू हुई जांच
इकरा हसन के सांसद समर्थक इमरान नदवी ने एक्स पर वीडियो से फोटो काटकर उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर शामली पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंप दी और जांच शुरू हो गई। वहीं दैनिक भास्क की रिपोर्ट बताती है कि आरोपियों की पहचान भी हो गई है।
सांसद ने नूंह में अपनी करीबी से करवाई पड़ताल
भास्कर की रिपोर्ट बताती है कि इकरा हसन ने पता करवाया तो मामला नूह का निकला। ऐसे में सांसद ने नूंह में अपनी जानने वाली कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो को फोन किया और वीडियो के बारे में जानकारी मांगी और पता चला कि दोनों ही लड़के फिरोजपुर के आमका गांव के रहने वाले हैं।
पता करने के बाद आमका गांव में पंचायत हुई और दोनों बच्चों ने बताया कि उन्होंने ये वीडियो AI से फॉलोअर्स बढ़ाने की सोच से बनाकर अपलोड किया था। इसको लेकर बच्चों से कान पकड़कर माफी मंगवाई गई। भास्कर के मुताबिक रजिया बानो दोनों ही बच्चों को थप्पड़ भी मारे। हालांकि सांसद ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।
कांवड़ यात्रा को लेकर धामी सरकार का सख्त फरमान, दुकानों और ढाबों पर लगाने होंगे लाइसेंस और ID
क्या दिल्ली में नाइट शिफ्ट में काम करेंगी महिलाएं? CM रेखा गुप्ता ने दिए अहम निर्देश