बीजेपी नेता राम माधव ने असहिष्णुता के विषय पर अभिनेता आमिर खान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें देश की प्रतिष्ठा के बारे में केवल ऑटोरिक्शा चालकों को ही नहीं, बल्कि अपनी पत्नी को भी ज्ञान देना चाहिए। माधव ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ‘पुरस्कार वापसी’ की जरूरत नहीं हो और देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

देश में असहिष्णुता पर अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले आमिर पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘आप ऑटो वालों को तो बताते हैं कि देश की प्रतिष्ठा को कैसे बचाया जाए, लेकिन यही बात अपनी पत्नी को नहीं बताते। ऐसे काम नहीं चलेगा।’ दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीबीटी खालसा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए माधव ने कहा, ‘किसी को पुरस्कार लौटाने की जरूरत नहीं है। सभी का ध्यान रखा जाएगा लेकिन देश का सम्मान होना चाहिए। लोगों को देश की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखना चाहिए।’

Read Also: असहिष्‍णुता पर आमिर ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- मेरा परिवार भी महसूस कर रहा डर, किरण ने की थी भारत छोड़ने की बात 

उन्होंने कहा, ‘हम देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि आने वाले सालों में पुरस्कार नहीं लौटाने पड़ें।’ माधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश की छवि दुनियाभर में सुधरी है। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार देश में गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। हम इस समस्या को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

आपको बता दें कि आमिर खान को कुछ दिनों पहले ‘अतुल्‍य भारत’ कैंपेन से हटाया गया है। विपक्ष का आरोप है कि असहिष्‍णुता पर दिए बयान के कारण आमिर खान को हटाया गया है। दूसरी ओर केंद्र सरकार का कहना है कि अतुल्‍य भारत के लिए जिस कंपनी के साथ करार था वह खत्‍म हो गया है।

Read Also: ऋषि कपूर ने भी आमिर खान पर साधा निशाना, कहा- सिस्‍टम खराब है तो दुरुस्‍त करो, भागने की बात मत करो

आमिर खान ने नवंबर में कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्‍होंने मुझसे कही। उन्‍हें अपने बच्‍चे के लिए डर लगता है। उन्‍हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्‍हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’ आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में न्‍यू मीडिया (इंडियन एक्‍सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही।