किसी एग्जाम में खराब नतीजे कैरियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते। इस बात को सच साबित किया है गुजरात के भरूच जिले के आईएएस ऑफिसर तुषार डी सुमेरा ने। उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स मिले थे, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से वो IAS बनने में कामयाब रहे। आईएएस अवनीश शरण ने उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की है जोकि वायरल हो रही है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

दसवीं में मिले थे पासिंग मार्क्स: गुजरात के आईएएस ऑफिसर तुषार डी सुमेरा ने सोशल मीडिया पर सबको बताया कि उनके 10वीं क्लास में सिर्फ पासिंग मार्क्स ही आए थे। भरूच के कलेक्टर ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा कि उनके अंग्रेजी में 100 में से 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। गौरतलब है कि 10वीं क्लास में किसी भी विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर चाहिए होते हैं। ऐसे में तुषार सुमेरा ने उतने ही नंबर हासिल किए थे कि वो पास हो सकें।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर तुषार की कहानी शेयर की है। अवनीश के मुताबिक, तुषार को उनके स्कूल के साथ उनके गांव में भी कह दिया गया था कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। वहीं, IAS अवनीश शरण के इस ट्वीट पर तुषार सुमेरा ने ‘थैंक्यू सर’ लिखकर रिप्लाई किया है।

लोगों ने दिए रिएक्शन: ट्विटर पर कई यूजर्स ने भी IAS अवनीश शरण के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिए हैं। आशीष जैन (@JainAashishalya) नाम के यूजर ने लिखा, “इच्छाशक्ति मजबूत होनी चाहिए, तो आप दुनिया की सबसे कठिन मंजिल को भी पार कर सकते है। चंद कागज के पन्ने हमारा भविष्य तय नही कर सकते ,हम मजबूत संकल्प शक्ति से कुछ भी हासिल कर सकते हैं।” मुकेश बिश्नोई (@MukeshBishnoii2) ने लिखा, “मार्कशीट मायने नहीं रखतीं, पढाई के प्रति समर्पित होना पड़ता है।” ट्विटर यूजर अक्षय जैन (@AkshayB87653943) ने लिखा,”ये सीख है उन बच्चों के लिए जो कम नंबर आने से निराश और हताश हो जाते हैं।”

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 13-06-2022 at 17:44 IST