इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने रविवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी में दगाबाजों के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं उन्हें अब वापस नहीं लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए चौटाला ने कहा कि आज इनेलो ( इंडियन नेशनल लोक दल) का कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में लगा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो शहरी प्रधान अनिल काठपालिया के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

पार्टी अपने पुराने और वफादार साथियों के नाम पर करेगी विचारः उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट देते वक्त पार्टी अपने पुराने और वफादार साथियों के नाम पर विचार करेगी। चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल की देन है और पार्टी का हर कार्यकर्ता देवीलाल की फौज का सच्चा सिपाही है। पार्टी की सरकार बनने पर किसान, मजदूर, कामगार वर्ग, दलित समेत हर वर्ग के उत्थान का कार्य किया जाएगा।

सरकारी विभागों में खाली पदों को भरा जाएगाः उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रत्येक जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे तथा सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। वहीं चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर भी जमकर निशाना साधा। खट्टर ने कहा कि उनके यहां खट्टर आवारा पशु को कहा जाता है।

बता दें विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। ओम प्रकाश चौटाला इस समय पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। पत्नी स्नेहलता की मौत के बाद उन्हें और उनके बेटे अजय चौटाला को दो हफ्तों की पैरोल मिली थी। जिसे बाद में बढ़ाकर चार हफ्ते की कर दिया गया था। ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए थे।