मध्य प्रदेश के इंदौर में तिलक नगर इलाके में वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव की पत्नी रंजना ने शनिवार को फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड कर ली। पुलिस ने मृतक रंजना के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं थोड़ी सी पागल हूं, मेरी जीने की इच्छा अब खत्म हो चुकी है। मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है। मैं भगवान के घर जा रही हूं।’ तिलक नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शाम सात बजे शालीमार पॉम्स इलाके की है। जिस वक्त रंजना ने फांसी लगाई उनका बेटा शिवम मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था और अपनी बेटी टीशा को रंजना ने अपनी ननद के घर भेज दिया था। माना जा रहा है कि रंजना डिप्रशन की शिकार थी।
खुदकुशी से पहले पति को किया फोनः गौरतलब है कि फांसी लगाने से पहले रंजना ने अपने पति दीपक से बात की थी और फांसी लगाने के बारें में बताया था। उनके पति ने उन्हें समझाने की कोशिश की और रंजना को उनके घर वापस आने तक इंतजार करने को कहा। लेकिन रंजना ने कमरे में जाकर कमरे में खुद को बंद कर लिया और जान दे दी। बात करने के कुछ देर बाद जब उन्होंने दोबारा अपनी पत्नी को फोन किया तो उनका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को उनके घर जाकर देखने को कहा। तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पति से चल रही थी अनबनः रंजना और दीपक के परिजनों के मुताबिक रंजना का अपने से तीन दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से रंजना काफी परेशान रहने लगी थी।