चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने एक पैसेंजर को बम शब्द का प्रयोग करने पर फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया। विमान पर चढ़ने से रोके गए यात्री की पहचान एलेक्स मैथ्यू के तौर हुई है। बता दें पुलवामा आतंकी हमले और भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की वजह से देश के सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को हाई एलर्ट पर रखा गया है।

क्या था मामलाः चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक यात्री एलेक्सा द्वारा ‘ क्या मेरे बैग में बम है’ कहने पर उसे इंडिगो एयरलाइंस के विमान पर चढ़ने से रोक दिया गया। एलेक्सा केरल के पठानमथिट्टा के रहने वाले हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर हुई इस वारदात की पुष्टि की है। एयरलाइंस ने बताया कि कोचीन से भुवनेश्वर के लिए जा रही इंडिगो एयरलांइस की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सिक्योरिटी ( SLPC) के दौरान यह वारदात हुई।

एसएलपीसी चैकिंग के दौरान हुई वारदात: दरअसल एसएलपीसी चैकिंग का फाइनल राउंड होता है। यह चैंकिग विमान में प्रवेश करने से ठीक पहले की जाती है। इस दौरान यात्रियों को अपने साथ ले जा रहे बैग की चैंकिग करानी होती है। यह जांच या चैकिंग CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा की जाने वाली चैकिंग के बाद की जाती है। इसी दौरान विमान में चढ़ने से पहले की अंतिम चरण की इस जांच में एलेक्सा ने बैग में बम होने की बात कही थी।

 

पुलिस कर रही मामले की जांचः घटना के तुरंत बाद क्विक रिस्पांस टीम, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। दस्ते ने मौके पर पहुंचकर यात्री के सामान को पूरी तरह चैक किया। जिसमें उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर कॉल को ‘गैर- विशिष्ट’ घोषित किया। इसके बाद सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।