उत्तर प्रदेश के चंदौली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई।
जानें कब हुई घटना
बता दें कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सोमवार की रात लगभग 21:30 पर ट्रेन खुली थी। ट्रेन आगे बढ़ने के बाद डीडीयू जंक्शन से लगभग 6 किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि दो टुकड़ों में बंट गई। इसके बाद अलग हुए ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 व 8 पर लाया गया। वहीं बोगी में सवार यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। बाद में ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर करीब एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। इस दौरान यात्री सहमे नजर आए। बता दें कि ट्रेन पहले से ही 3 घंटा लेट चल रही थी और इसके बाद करीब 4 घंटे और लेट हुई।
हादसों की पटरी पर दौड़ती भारतीय रेल, दावों की चकाचौंध में सुरक्षा बनी बड़ी चुनौती?
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा
इससे पहले बिहार में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बची। ड्राइवर ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्रियों की जान बचा ली।
दरअसल मोतिहारी के रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस आज अपने तय समय पर रक्सौल से खुली थी। तभी रक्सौल नहर के पास रेलवे फाटक बंद होने के कारण एक युवक जल्दबाजी में फाटक के बगल से रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक के बीच में ही फंस गई। युवक बाइक निकालने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन तब तक ट्रेन बहुत करीब आ गई। इसके कारण युवक को बाइक छोड़ कर भागना पड़ा। ट्रेन के रुकते ही युवक फिर से वहां पहुंच गया। ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन बाइक को कुछ दूर तक घसीटती रही। उसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत रेलवे लाइन से बाइक को हटवाया।