Indian Idol 2018 Winner Name: सिंगिंग रिएल्टी शो इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता है। सलमान के सामने फिनाले में हिमाचल प्रदेश के अंकुश भारद्वाज थे। शो में लाइव वोटिंग के आधार पर सलमान ने अंकुश को हराकर जीत का सहरा अपने सिर बांधा। विजेता सलमान को ट्रॉफी के साथ साथ एक कार और 25 लाख रुपए की राशि भी दी गई है। बता दें सलमान हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं।

मेवात के मलंग – सलमान हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के रहने वाले हैं। वहीं मेवात में सलमान अली को मलंग कहकर बुलाया जाता है। सिर्फ 6 साल से ही गायकी शुरू करने वाले सलमान एक गरीब परिवार से नाता रखते हैं। सलमान का परिवार मिरासी समाज से है, जो गाने बजाने का ही काम करता है। ऐसे में छोटी उम्र में ही सलमान ने जागरण और शादी पार्टियों में गाना शुरू कर दिया था। एक भजन कार्यक्रम के दौरान सलमान की मुलाकात मनोज बसंल से हुई थी, जो उन्हें 2011 में सारेगामा लिटिल चैंप्स का ऑडिशन दिलाने ले गए थे। बता दें इस शो में सलमान रनरअप रहे थे। वही पिता कासिम अली ने सलमान को दिल्ली के गायक उस्ताद इकाबल हुसैन से संगीत की तालीम भी दिलवाई।

सलमान का क्या है कहना
अपनी जीत के बाद सलमान ने हर किसी को शुक्रिया देते हुए कहा कि इस शो ने हर किसी को अच्छा इंसान बनाया है। मैं बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं। जब मैं आया था तो मुझे कोई भी नहीं जानता है लेकिन इस शो के बदौलत आज मुझे हर कोई जानता है।

कानूनी पेंच में फंसे थे सलमान
जानकारी के मुताबिक सलमान को कानूनी समस्या से भी रूबरू होना पड़ा था। उनके खिलाफ उधार के ढाई लाख रूपए मांगने पर युवक को जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। जिसके चलते सलमान अली को ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था।

पिता कासिम का क्या है कहना
करीब चार पीढ़ी से सलमान का परिवार शादी में गाना बजाने का काम करते हैं ऐसे में सलमान के पिता कासिम अली का कहना है कि उन्होंने कभी ये ख्वाब भी नहीं देखा था कि ऐसा कुछ होगा। इसके साथ ही कासिम ने ये भी कहा कि उन्हें अपने बेटे की काबीलियत पर गर्व है। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे सलमान की इस कामयाबी से हर कोई खुश है। हर कोई यही कह रहा है कि मेवात का मलंग जीत गया।

घर में नहीं था टीवी
कासिम अली ने ये भी बताया कि उनके घर के हालात ऐसे थे कि उनके पास टीवी तक नहीं था। ऐसी गरीबी में वो सलमान का शो देखने दूसरों के घर जाते थे।

कौन थे आखिरी पांच फाइनलिस्ट
इंडिनय आइडल 10 के आखिरी पांच कंटेस्टेंट्स में नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना राय, विभोर पाराशर और सलमान अली थे। वहीं शो को अधिक मजेदार करने के लिए जीरो की कास्ट भी फिनाले में पहुंची थी। शो पर शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी खूब मस्ती की।