सोनी टीवी के रिएल्टी शो इंडियन आइडल 10 का खिताब सलमान अली ने जीता। सलमान के अलावा शो में नितिन कुमार, अंकुश भारद्वाज, नीलांजना राय और विभोर पाराशर टॉप 5 में रहे। जिसमें लाइव वोटिंग में सलमान ने सभी तो मात देते हुए जीत का सहरा अपने सिर बांधा। हरियाणा के रहने वाले सलमान एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में जब उनको गोल्डन टिकट मिला तो उन्होंने ये बात परिवार के अलावा और किसी से भी नहीं कही ताकि कहीं खुशियों को नजर न लग जाए।

कहीं नजर न लग जाए
सलमान एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो पिछले चार पीढ़ी से शादियों में गाने बजाने का काम करते हैं। ऐसे में सलमान ने भी 5-6 साल की उम्र से ही शादियों और जागरणों में गाना शुरू कर दिया था। गरीबी के चलते परिवार की हर दिन की जरूरते भी पूरी नहीं हो पाती थीं। ऐसे में जब सलमान को इंडियन आइडल शो का गोल्डन टिकट मिला तो उन्होंने ये बात अपने परिवार को छोड़कर किसी को भी नहीं बताई, क्योंकि उन्हें ये लगा कि ऐसा न हो कि उनकी इस खुशी को किसी की नजर लग जाए।

फिनाले में रहा ‘जीरो’ का जलवा
शो के फिनाले में फिल्म जीरो की स्टार कास्ट मौजूद रही। जिसमें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने जमकर मस्ती की। जीरो की कास्ट के साथ ही फिनाले में प्यारेलाल जी, बप्पी लाहिड़ी, सुरेश वाडकर जैसे सेलिब्रिटीज ने भी समां बांध दिया। वहीं शो को जजेस ने भी एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रहने दी। बता दें शो में अंकुश भारद्वाज दूसरे और नीलांजना राय तीसरे नंबर पर रहीं।

कानूनी पेंच में फंसे थे सलमान
जानकारी के मुताबिक सलमान को कानूनी समस्या से भी रूबरू होना पड़ा था। उनके खिलाफ उधार के ढाई लाख रूपए मांगने पर युवक को जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। जिसके चलते सलमान अली को ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था।

करीब ढाई करोड़ लोगों ने किया वोट

बता दें कि इंडियन आइडल का 10वां सीजन इस साल 7 जुलाई को शुरू हुआ था। करीब 25 हफ्ते तक चले इस शो में ढाई करोड़ लोगों ने वोट किया।