कश्मीर पर फैसले से बौखलाए पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को मंगलवार (3 सितंबर) को 8 अपाचे हेलिकॉप्टर (Apache AH-64E) मिल गए हैं। इसके लिए पठानकोट एयर बेस पर आयोजित कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। यहां पंडित जी ने नारियल फोड़कर हेलिकॉप्टर्स को एयरफोर्स के बेड़े में शामिल कराया।
क्यों खास है अपाचेः अपाचे एएच 64-ई दुनिया के सबसे एडवांस मल्टी-रोल लड़ाकू हेलिकॉप्टर में शुमार है जो अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है। इसके लिए भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितंबर 2015 में अरबों की एक डील साइन की थी। इस डील के तहत 22 हेलिकॉप्टर खरीदे गए हैं। इसके तहत पहले चार हेलिकॉप्टर 27 जुलाई को सौंपे गए थे।
National Hindi News, Top Headlines 03 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
पहली डिलिवरी हिंडन एयरबेस पर हुई थी। ये डिलिवरी डील होने के करीब चार साल बाद हुई हैं। जुलाई 2018 में भारतीय वायुसेना के सदस्यों ने अमेरिका में इसकी ट्रेनिंग ली थी। सीनियर एयरफोर्स अफसर के मुताबिक नए हेलिकॉप्टर्स मिलने से युद्ध में भारत की क्षमता और बढ़ जाएगी। ईटी के मुताबिक एयरोस्पेस मेजर ने कहा कि एएच-64 में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यही इसे दुनिया का सबसे अच्छा युद्धक विमान बनाता है।
यह ऐसा एकमात्र युद्धक हेलिकॉप्टर है जिसमें किसी भी मिशन की जरूरतों को वर्चुअली भी समझा जा सकता है। इसके अलावा इसमें डिजिटली ऑपरेशन करने की सुविधा और मुश्किल हालातों से प्रभावी तरीके से निपटने की क्षमता है।