Delhi, Noida Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (4 जुलाई 2019) को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सफदरजंग और लोदी रोड में 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। लेकिन अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी।
वहीं गुरुग्राम में बारिश के बाद जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रेफिक जाम की समस्या देखने को मिली। सड़कों पर गड्ढों में पानी भर गया। कई जगह पानी की निकासी न होने की वजह से बारिश का पानी भर गया। इसके बाद सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई।
Highlights
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी दिल्ली और हरियाणा के पानीपत, करनाल, बागपत, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, गोहाना, गन्नौर, बड़ौत, जींद, झज्जर, फरूखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, पलवल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद में बादल बरसेंगे। वहीं मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, महेंद्रगढ़, नूंह, सोहना, भिवारी, कोसली, हिसार, नरौरा, जट्टारी, अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटे तक औसत बारिश का अनुमान जताया गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की और एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई वहीं पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतापगढ़ में 14 सेंटीमीटर, डूंगरपुर जिले के आसपुर में 14 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के लाहोरिया में 11 सेंटीमीटर, छोटीसादडी 10 सेंटीमीटर, साबला 9 सेंटीमीटर, धारियावाड 9 सेंटीमीटर, शाहबाद में 8 सेंटीमीटर, बांसवाडा में 8 सेंटीमीटर, जगपुरा में 8 सेंटीमीटर, आरनोद में 8 सेंटीमीटर, निथुआ में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं आज सुबह से शाम तक डबोक में 18.7 मिलीमीटर, चूरू में 0.8 मिलीमीटर, कोटा में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद नोएडा में भी देर शाम हल्की बूंदाबांदी से मौसम ने करवट ली। बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहा नोएडा में मौसम सुहाना हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (4 जुलाई 2019) को कई इलाकों में हुई बारिश ने मौसमा सुहाना कर दिया। मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को बारिश से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद मानसून दिल्ली में कभी भी दस्तक दे सकता है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश से मानसून के किसी भी वक्त दिल्ली में दस्तक देने की पूरी संभावनाएं हैं।