देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है,इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ध्वजारोहण किया। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सीएम शिंदे लगातार कोशिश करते रहे लेकिन फ्लैग होस्टिंग हो ही नहीं पाई।

सीएम शिंदे का वायरल वीडियो

जो वीडियो सामने आया है उसमें करीब 30 सेकंड तक सीएम शिंदे कोशिश करते रहे कि झंडा फहरा दिया जाए, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए। उसके बाद पास खड़े एक पुलिस जवान ने जब कसके रस्सी को खींचा तो ध्वजारोहण हो गया और फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ। अब पता यह चला है कि झंडे को काफी कसके खंभे पर बांध दिया गया था, उसी वजह से लगातार खींचने के बाद भी वो खुल नहीं पाया।

PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र सरकार की महिलाओं के लिए नई योजना

वैसे इस मौके पर एकनाथ शिंदे ने एक छोटा भाषण भी दिया। उस भाषण के दौरान उन्होंने महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और याद किया। उनकी तरफ से ‘लड़की बहन योजना’ का जिक्र भी हुआ जिसके तहत महिलाओं के अकाउंट में सीधे पैसे डाले जाएंगे। 14 अगस्त को ही महाराष्ट्र सरकार ने बताया था कि 2 महीने तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने महिलाओं के अकाउंट में ₹3000 डालने में सफल रहे। अब इस योजना को राज्य में लागू करने की तैयारी है।

शिवराज की योजना महाराष्ट्र में लागू?

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही योजना मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शुरू की थी। उन्होंने लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए थे। उस योजना को काफी सफल माना गया और उसी वजह से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत भी मिली। अब महाराष्ट्र में शिंदे सरकार भी ऐसा ही एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश कर रही है।