Maharashtra News: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी समेत उनके करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। बता दें कि लखनऊ और मुंबई में इनकम टैक्स 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इंडिया टीवी ने इस छापेमारी को जानकारी दी है कि सपा नेता आजमी की करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी आभा गणेश गुप्ता के कमल हवेली ऑफिस में इनकम टैक्स(Income Tax) की टीम पहुंची है।
बता दें कि अबू आज़मी का कार्यालय और निवास एक ही इमारत में स्थित हैं। अबू आजमी(Abu Azmi) महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
वहीं इनकम टैक्स ने SNK पान मसाला बनाने वाली कुरेले ग्रुप कानपुर में भी छापेमारी की है। इससे जुड़ी कार्रवाई दिल्ली में भी कुरेले ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आईटी की टीम छापेमारी के दौरान कुरेले ग्रुप के सारे दस्तावेजों की जांच कर रही है।
पान फैक्ट्री:
पांडेयपुर क्षेत्र में एक दरोगा के बेटे की पान मसाला (गुटका) बनाने की फैक्ट्री है। वह अपना गुटका पूर्वांचल से लेकर लखनऊ तक बेचता है। दरोगा के बेटे की फैक्ट्री के साथ ही उसके घर और अलग-अलग 8 ठिकानों पर भी इनकम टैक्स और जीएसटी की संयुक्त टीम ने छापा मारा है।
कहां-कहां छापेमारी:
आयकर विभाग की यह छापेमारी बेनामी संपत्ति और ब्लैक मनी से जुड़ी बताई जा रही है। इसको लेकर आईटी की टीम ने मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में छापेमारी कर रही है। बता दें कि वाराणसी में आयकर विभाग ने विनायक निर्माण लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी की है।
आरोप के मुताबिक आभा गुप्ता द्वारा कंपनी में भारी बेनामी निवेश हुआ है। इसके अलावा इनकम टैक्स के निशाने पर विनायक रियल स्टेट ग्रुप भी है। वहीं आईटी ने कोलकाता में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता में छापेमारी के दौरान हवाला के लिए एंट्री ऑपरेटरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
शुरुआत में आयकर विभाग ने कमल हवेली में छापेमारी की। इस दौरान कोलाबा में स्थित इमारत में अबू आसिम आज़मी के कार्यालय और निवास पर भी तलाशी ली गई।