गुजरात के सूरत में जैन साध्वी इन दिनों सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जैन साध्वियों के साथ छेड़खानी की खबरें आ रही थीं । हाल ही में सूरत के गोपीपुरा इलाके में स्थित एक उपाश्रय में एक साध्वी के साथ देर रात को एक शख्स ने छेड़खानी की थी, जिसके बाद जैन समुदाय चिंता में था लेकिन साध्वियों ने बिना डरे खुद को कुछ ऐसे मजबूत करने का फैसला लिया।

मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू
इन छेड़खानियों के चलते जैन समाज के अग्रणियों ने साध्वियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने का फैसला किया जिसके बाद से उन्हें मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया गया है।बता दें महिला कोच इन साध्वियों को हफ्ते में तीन दिन ट्रेनिंग देती हैं और सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाती हैं। कोच न सिर्फ इन्हें बिना हथियारों के बचाव करना सिखा रही है बल्कि लाठियों के सहारे भी खुद को बचाना सिखाया जा रहा है। ऐसे में साध्वियां खुद को काफी मजबूत महसूस कर रही हैं और वो किसी को भी सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

अपराध में हुआ है इजाफा
बता दें कि गुजरात के शहर सूरत में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में बढोत्तरी हुई है। हाल ही में एक घटना ने सूरत के पूरे जैन समाज को हिला कर रख दिया था। गौरतलब है कि जैन समाज अपने धर्मों के नियमों का पालन सख्ती से करते हैं। ऐसे में उन्हें पैदल ही आना जाना करना पड़ता है। जिस वजह से महिला साध्वियों को भी पैदल सफर करना पड़ता है।