मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक स्थानीय स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र गोपाल पटेल को उसके स्कूल के सीनियरों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना में छात्र 95 प्रतिशत झुलस गया था। पीड़ित छात्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र के माँ-बाप नहीं हैं। गोपाल अपने नाना-नानी के साथ रहता था। घटना के वक्त गोपाल का दोस्त लोकेश भी मौके पर मौजूद था। उसी ने गोपाल के परिजनों की मामले की सूचना दी। रिपोर्ट के अनुसार गोपाल का अपने स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्रों से किसी बात पर विवाद हो गया था।

खबर के अनुसार जब गोपाल गांव की नदी पर नहाने के लिए पहुंचा तो दो सीनियर छात्रों ने उसे पकड़ लिया। सीनियर छात्रों के पास बोतल में पेट्रोल था। उन्होंने गोपाल के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। जब स्थानीय लोगों ने छात्र को जलते हुए देखा तो वो मदद के लिए दौड़े। छात्र को पहले घोड़ाडोंगरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब छात्र की हालत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले और घटना की जांच में जुट गए हैं। गोपाल ने पुलिस को बताया कि उसका बाकुड़ गांव के यादव नामक लड़के से हुआ था। गोपाल ने पुलिस को यह नहीं बताया कि झगड़े की वजह क्या थी। गोपाल उस पर पेट्रोल डालने वाले लड़के के बार में भी केवल इतना ही बता सका कि वो काले रंग का था।पुलिस गोपाल के दोस्त लोकेश से भी पूछताछ कर रही है। लोकेश घटना के बाद काफी भयभीत है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।