एक के बाद एक किसी न किसी वजह से फूड डिलीवरी एप जोमैटो सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में अब नया मामला सामने आया है कोलकाता से, जहां एक शख्स ने जौमेटो से बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन कैंसिल कराने पर उसके खाते से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस पूरे मामले में सबसे गंभीर बात ये है कि एक तरफ जहां पीड़ित की मदद पुलिस तक करने को तैयार नहीं है तो वहीं दूसरी ओर उसके पास आरोपी से कॉल आया कि पैसे नहीं मिलेंगे।
क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला कोलकाता का है जहां बिहार का एक शख्स निशांत राज घूमने गया था। कोलकाता गया निशांत अपने एक परिचित के यहां रुका था। ऐसे में घर पहुंचने से पहले उनसे जोमैटो से बिरयानी ऑर्डर की। लेकिन जब वो घर पहुंचा तो उसने देखा कि खाना बना हुआ है जिसके बाद उसने अपना ऑर्डर कैंसिल करने के लिए जोमैटो के कस्टमर्स केयर का नंबर गूगल से सर्च किया। फोन पर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने निशांत को बताया कि उसका पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा लेकिन उसे एक एप डाउनलोड करना होगा। बातचीत के मुताबिक निशांत ने एक एप डाउनलोड किया लेकिन एप डाउनलोड करने के कुछ ही देर बार उसके मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए।
तीन बार में कटे 49,997 रुपए: निशांत के पास कुल तीन मैसेज आए जिसमें 19999 रुपए, 19999 रुपए और 9999 रुपए कटने का मैसेज शामिल रहा। यानी निशांत के कुल 49,997 रुपए अकाउंट से कटे। अकाउंट से पैसे कटते ही निशांत ने फुर्ती दिखाते हुए सीधे पुलिस को सारा मामला बताया।
पैसे नहीं मिलेंगे: अमर उजाला कि रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले में पुलिस ने निशांत की मदद करने से इनकार कर दिया है यहां तक कि उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही निशांत के पास वापस उस नंबर से कॉल आया और बोला गया कि पुलिस से शिकायत कर लो, पैसे नहीं मिलेंगे।