मध्य प्रदेश में एक डॉक्टर के आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। बता दें कि डॉक्टर पर एक नर्स ने एससी- एसटी के तहत एक मामला दर्ज करवाया था। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रीवा भेजा है और पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।
कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। जहां डॉक्टर शिवम मिश्रा ने रविवार सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस को इसकी जानकारी आसपास के लोगों से मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एससी एसटी के तहत मामला दर्ज: इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शिवम रीवा जिले का निवासी था। जो विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके साथ ही एसडीओपी ने बताया कि शिवम के खिलाफ 15 दिन पहले चुरहट थान में एससी- एसटी के तहत मामला दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि स्टाफ नर्स की शिकायत के आधार पर डॉक्टर शिवम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक शिवम के खिलाफ दर्ज हुए मामले के साथ ही शिवम की आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के कहना है कि इस वारदात पर कुछ भी कहना फिलहाल ठीक नहीं होगा। वहीं पोस्टमार्टम केी रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।