नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी। गाड़ियों पर करतब दिखाने वाले, तेज गति से गाड़ी चलाने और खतरनाक चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में राजधानी में दस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार नए परिवहन कानून के अंतर्गत सख्ती की जाएगी तो शराब पीकर वाहन चलाने वाले जेल भी जा सकते हैं। पूरी दिल्ली और आसपास से नए साल का जश्न मनाने के लिए कनॉट प्लेस में आने वालों के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। यहां मंगलवार रात आठ बजे के बाद गाड़ियों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य और बाहरी सर्किल में यातायात गाड़ियां पूरी तरह से बंद रहेगी।
नागरिकता संशोधन कानून पर राजधानी के कई इलाके में धरना-प्रदर्शन को देखते हुए इस बार स्थानीय पुलिस, पीसीआर और ट्रैफिक (इंटीग्रेटेड) को एक साथ जांच में लगाया गया है। अर्द्धसैनिक बलों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि दिल्ली पुलिस सहित आसपास के जिलाधिकारी को इस प्रकार के तत्वों पर नियंत्रण रखने कहा गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल वीवीआइपी मूवमेंट के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे एयरपोर्ट के अंदर और आसपास सुरक्षा में लगाया गया है।
नए साल की पूर्व संध्या से बुधवार सुबह तक कनॉट प्लेस में भीड़ होती है लिहाजा मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, चेम्सफोर्ड रोड मुंजे चौक के पास, आर के आश्रम-चित्रगुप्त मार्ग क्रासिंग, गोल मार्केट, जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड, फिरोजशाह रोड क्रासिंग, जयसिंह रोड-बंगला साहिब लेन और विंडसर प्लेस से गाड़ियों पर पाबंदी होगी।
पहले आने पर पाएंगे पार्किंग
कनॉट प्लेस में कुछ सीमित पार्किंग पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। अवैध खड़ी गाड़ियां उठा ली जाएंगी। यहां गोल डाकखाना, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक रकाब गंज के पीछे, मंडी हाउस-कॉपरनिक्स मार्ग- बड़ौदा हाउस, मिंटो रोड आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड, बसंत रोड पहाड़गंज, कस्तूरबा गांधी मार्ग के पास फिरोजशाह रोड सी हेक्सागन, राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और उत्तर से दक्षिणी जाने वालों को लिए वैकल्पिक मार्ग तय हैं। लोग रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आएमएल पार्क स्ट्रीट और शंकर रोड से उपयोग कर सकते हैं।
