आईआईटी बॉम्बे में एक पूर्व छात्र और दो इंटर्न्स के साथ गुब्बारे में गैस भरने के दौरान हादसा हो गया। हादसे में उनके शरीर के कुछ हिस्सों के जलने की भी बात सामने आई है। वहीं संस्थान ने बताया कि पीड़ितों को एयरोली के नेशनल बर्न सेंटर में भर्ती करवाया गया है और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

ऐसे हुआ हादसाः आईआईटी बॉम्बे के परिसर में शुक्रवार (29 मार्च) को यह हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसके एक पूर्व छात्र और दो इंटर्न्स एयरोस्पेस विभाग के बाहर एक प्रयोग कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। तुषार यादव,  इंटर्न प्रशांत सिंह और रजत कुमार के शरीर के करीब 12 फीसदी हिस्से के जलने की बात सामने आई है। आईआईटी बॉम्बे ने यह भी बताया कि तुषार मैकेनिकल विभाग में बतौर पार्ट टाइम स्टाफ काम करता है।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

[bc_video video_id=”6014243209001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

आईआईटी बॉम्बे ने कहा इंटर्न्स हमारे छात्र नहींः रिपोर्ट्स के मुताबिक तुषार ने 2012 में खुद की कंपनी खोली थी और उसी के तहत उसने दोनों इंटर्न्स को अपने यहां रखा था। संस्था ने इंटर्न्स के बारे में बयान देते हुए कहा कि वे आईआईटी बॉम्बे के ये छात्र नहीं है। बता दें की आईआईटी बॉम्बे देश का नामी शैक्षणिक संस्था है। इसके छात्र देश में बड़े-बड़े पदों पर है। गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर भी यहां के छात्र थे। आईआईटी बॉम्बे से हर साल प्रतिभाशाली छात्र निकलते हैं जिन्हें देश के साथ-साथ विदेश में भी अच्छी नौकरियां मिलती हैं। इस संस्था के छात्र एनईसी जापान, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टिवर, रुब्रिक, कोसिटी और उबेर जैसी कंपनियों में हैं।