आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाबियों के मुद्दों से ‘पूरी तरह से अनजान’ बताते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार (11 जुलाई) को जनता को चेताया कि अगर ‘आप’ सत्ता में आई तो वह कांग्रेस की तरह राज्य को ‘बर्बाद’ कर देगी। लांबी विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का प्रदर्शन उसके काम से देखा जाता है और ‘आप’ ने साबित किया है कि वह ‘पंजाब विरोधी’ और ‘सिख विरोधी रुख’ अपनाकर कांग्रेस का अनुसरण कर रही है।
बादल ने कहा, ‘आप नेता किसी धर्म का सम्मान नहीं करते हैं और अपने घोषणापत्र की तुलना सभी धर्मों के पवित्र ग्रन्थों से करके, आप नेतृत्व ने जनता के मन को चोट पहुंचाई है।’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आप ने श्री दरबार साहिब पर अपने चुनाव चिन्ह ‘झाड़ू’ की तस्वीर लगाकर सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की आप सरकार ने ‘बैशाखी’ उत्सव के मौके पर छुट्टी भी खत्म कर दी।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य के लोगों को अपने जल से वंचित करने के लिए कई जल समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे और अब आप यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रही है कि इन समझौतों को जल्द से जल्द लागू किया जाए। बादल ने आरोप लगाया कि दोनों दल राज्य को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा राज्य में समय पूर्व चुनाव घोषित करने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि अकाली दल-भाजपा गठबंधन किसी भी समय विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।