कुनबापरस्ती और हितों में टकराव के आरोपों की जांच में घिरीं आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर ने गुरुवार को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल छह महीने और बचा था। कोचर की जगह संदीप बख्शी को एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि कोचर ने आइसीआइसीआइ सिक्यूरिटीज समेत बैंक की सभी अनुषंगियों से भी इस्तीफा दिया है। बैंक के निदेशक मंडल ने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) संदीप बख्शी को पदोन्नति देकर तत्काल प्रभाव से बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। बख्शी का कार्यकाल पांच साल के लिए यानी तीन अक्तूबर 2023 तक रहेगा।
बैंक ने स्पष्ट किया कि कोचर के मामले में बाहरी एजंसियों के माध्यम से बैंक द्वारा मई में शुरू की गई जांच इससे प्रभावित नहीं होगी और जारी रहेगी। कोचर को बैंक से त्यागपत्र के समय मिलने वाले लाभ इत्यादि इस जांच के निष्कर्षों पर निर्भर करेंगे। निदेशक मंडल ने मई में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में कोचर के खिलाफ जांच कराने का निर्णय किया था। कोचर तब से छुट्टी पर थीं।
कोचर और उनके परिवार के सदस्यों पर वीडियोकॉन समूह को कथित रूप से परस्पर लाभ पहुंचाने के आधार पर इस बैंक से ऋण उपलब्ध कराने में भूमिका निभाने के आरोप हैं। बयान में कहा गया है- निदेशक मंडल द्वारा शुरू की गई जांच (कोचर के खिलाफ) पर इसका कोई असर नहीं होगा और कोचर को मिलने वाले निश्चित लाभ इस जांच के निष्कर्ष पर निर्भर करेंगे। कोचर बैंक के निदेशक मंडल और बैंक की सहायक कंपनियों को भी छोड़ देंगी। बैंक के निदेशक मंडल ने कोचर की समय से पहले सेवानिवृत्ति की दरख्वास्त स्वीकार कर ली है। कोचर का मौजूदा पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च 2019 को खत्म होना था।
कोचर के छुट्टी पर जाने के बाद आइसीआइसीआइ बैंक ने 19 जून से बख्शी को बैंक का मुख्य परिचालन अधिकारी बना दिया था। कोचर के इस्तीफे के बाद बख्शी की पदोन्नति की गई है और अब वे बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। बख्शी तब आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। बख्शी ने एक दिसंबर 1986 में आइसीआइसीआइ लिमिटेड से अपना करिअर शुरू किया था। उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कोचर ने अपने करिअर की शुरुआत 1984 में तब की आइसीआइसीआइ लिमिटेड से की थी। कोचर को 2011 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। फोर्ब्स ने कोचर को दुनिया की सबसे ताकतवार 100 महिलाओं में भी जगह दी थी। आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर गुरुवार को 3.94 फीसद चढ़कर 315.55 रुपए पर बंद हुआ।
