UPSC Aspirant Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी के स्टूडेंट्स की मौत का मामला अभी सुर्खियों में छाया हुआ है। इसी बीच, एक यूपीएससी की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला भी सामने आया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली महाराष्ट्र की एक छात्रा ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइड नोट भी लिखा था। यूपीएससी की इस स्टूडेंट ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की। इस नोट में उसमें कई सारी परेशानियों का भी जिक्र किया।
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मुझे माफ कर दो मम्मी पापा। मैं अब जिंदगी से तंग आ चुकी हूं और मेरे पास सिर्फ परेशानियां और मुद्दे हैं, जिनसे मुझे शांति नहीं मिलती। मुझे शांति चाहिए। मैंने इस डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए हर तरह की कोशिश की, लेकिन मैं इससे उबर नहीं पाई। उसने यह भी लिखा कि उसने डॉक्टर से सलाह ली, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।
सरकार से की ये अपील
सुसाइड नोट में उसने आगे लिखा कि मेरा एक ही सपना था कि फर्स्ट अटेम्पट में ही यूपीएससी क्रेक करना, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसी वजह से मैं ज्यादा परेशान थी। अंजलि ने यह भी लिखा कि उसे पता था कि उसकी मौत की खबर ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी। मुझे पता है कि खुदकुशी करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। ऐसे और भी कई लोग हैं जो अपनी जिंदगी को समाप्त करना चाहते हैं। छात्रा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा में हो रही धांधली को रोका जाए और रोजगार के अवसरों को पैदा किया जाए। छात्रा ने कहा कि कई सारे यूथ नौकरी पाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं।
पीजी और हॉस्टल के बढ़ते किराए के मुद्दे को भी उठाया
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पीजी और हॉस्टलों के बढ़ेत किराए का भी जिक्र किया है। उसने नोट में लिखा कि पीजी और हॉस्टल के किराए में कमी लाई जानी चाहिए। यह लोग बस स्टूडेंट्स को लूटने का काम कर रहे हैं। सभी छात्रों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं। अंजलि की दोस्त श्वेता ने इंडिया टुडे को बताया कि पहले वह एक कमरे का किराया 15,000 रुपए देती थी। इसके बाद किराए में इजाफा कर दिया गया और उसे बढ़ाकर सीधे 18,000 रुपए कर दिया गया।
छात्रों ने ओल्ड राजिंदर नगर में कैंडल मार्च निकाला
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते 27 जुलाई को राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके लिए काफी विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिला है। इसको लेकर आज दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों के एक ग्रुप ने कैंडल मार्च निकाला है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव ने मंत्री आतिशी को रिपोर्ट भी सौंपी है। इससे संबंधित खबर को यहां क्लिक कर पढ़ें…