Pakistan Ceasefire Violation Today News: जम्मू-कश्मीर सेक्टर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान के घुसने के बाद भारत ने अपने एयर स्पेस में सतर्कता बढ़ा दी है। जिसके बाद आज (बुधवार) को पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कुल 8 एयरपोर्ट्स को भी सिविलियन्स की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था जिन्हें अब वापस खोल दिया गया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अब भी अपने पांच हवाई अड्डों को आम जनता की आवाजाही के लिए रोक दिया है। बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायु सेना की ओर से बालाकोट में जैश के आतंकी अड्डे पर एयर स्ट्राइक की गई थी जिसमें करीब 325 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।
कौन कौन से एयरपोर्ट हुए थे बंद: बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू, लेह एयरपोर्ट के साथ ही पठानकोट, शिमला , धर्मशाला, कुल्लू और अमृतसर एयरपोर्ट सिविलियन्स की आवाजाही के लिए बंद दिए गए थे जिन्हें अब दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया गया है। हालांकि पूरे देश का अलर्ट जारी है।
पाकिस्तान ने भी बंद किए ये एयरपोर्ट: पाकिस्तान ने भी फैसलाबाद, इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और मुल्तान एयरपोर्ट आम जनता की आवाजाही के लिए बंद कर दिए हैं।
भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमान: बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के घुसने की जानकारी भी मिली है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक बुधवार की सुबह पाक वायुसेना के कई विमान पूंछ और राजौरी सेक्टर में घुसे। कहा जा रहा कि भागते वक्त पाक वायुसेना के विमानों ने बम भी गिराए। हालांकि भारतीय सरकार की तरफ से फिलहाल इस खबर के संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों और अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।