तमिलनाडु के एक समारोह में AIADMK नेताओं ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार से कर डाली। उनके साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने भी पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकियों के खिलाफ हवाई हमलों को लेकर पीएम मोदी की सराहना की। AIADMK नेताओं ने कहा कि मोदी आतंकियों की धमकी के आगे नहीं झुके और नरसिंह का अवतार लिया।

उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने बांधे तारीफों के पुलः पनीरसेल्वम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकियों की धमकी के आगे झुके नहीं और नरसिंह अवतार लेकर सैकड़ों आतंकियों का सफाया किया, जिसकी पूरे विश्व ने सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में रेल और सड़कों की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने भारत सरकार के फैसले को साहसिक और निर्णायक बताते हुए पीएम मोदी की दृढ़ता और मजबूत नेतृत्व की जमकर सराहना की।

पलानीस्वामी ने भी की जमकर सराहनाः पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों की ओर से मैं आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए साहसिक और निर्णायक फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश और तमिलनाडु आपके पीछे खड़ा है। मुख्यमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। साथ ही पीएम मोदी से मछुआरों की सुरक्षा के लिए कन्याकुमारी में एक नौसेना स्टेशन बनाने की मांग की।

 

 

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 फरवरी को बीजेपी और अन्नाद्रमुक के साथ चुनावी समझौता हुआ था। इसके तहत बीजेपी लोकसभा चुनाव में राज्य की पांच सीटों पर लड़ेगी।