Indian Air Force Aerial Strike और पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति में देशभर में गुस्सा है। हर तरफ पाकिस्तान को जवाब देने की मांग की जा रही है। युद्ध कर आर-पार करने की भी बात हो रही है। इसी बीच सरहद से सटे लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। लगभग हर दिन पाकिस्तान की तरफ से होने वाले बम, मोर्टार और गोलियों के हमले सहने वाले इन लोगों ने भारतीय सेना के साथ रहने का वादा किया है। उन्होंने भारत सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए बंकर बनवाने की भी मांग की है।

‘हर हाल में फौज के साथ रहेंगे’: नौशेरा सेक्टर के लोगों ने आज तक से बातचीत में कहा, ‘हर दिन धमाके होते हैं, मोर्टार-गोलियों से खिड़कियां टूट जाती हैं। कई कच्चे मकान गिर जाते हैं। लोग बेघर हो जाते हैं। हमें स्कूलों में भेज दिया जाता है। हम अपना घर और अपना गांव छोड़कर नहीं जाएंगे। हम फौज के साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे। हर हाल में फौज के साथ ही रहेंगे। हम चाहते हैं कि सरकार नौशेरा में बंकर बनवाए। अभी बंकर हैं लेकिन बेहद कम हैं।’

लगातार होते हैं यहां हमलेः उल्लेखनीय है कि सरहद के पास स्थित इन इलाकों में अक्सर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की तरफ से फायरिंग होती रहती है। IED ब्लास्ट का खतरा भी लगातार बना रहता है। इससे कई बार यहां लोगों को घरों में ही बंद रहना पड़ता है। इस तरह की कार्रवाई के दौरान कई बार स्थानीय लोगों को जान-माल का नुकसान होता है। हाल ही में पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाक के बीच माहौल तनावपूर्ण है इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में हमले होते रहे हैं।