पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में फंसे आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने कारगिल हीरो नचिकेता की याद दिला दी है। कारगिल वॉर के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। करीब 8 दिन तक प्रताड़ित करने के बाद उन्हें भारत के हवाले किया गया था। बता दें कि पाकिस्तान का दावा है कि एक भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के एक पायलट के लापता होने की पुष्टि की। साथ ही, पायलट के बारे में सूचना जुटाने की बात भी कही। बता दें कि 27 फरवरी (बुधवार) को पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें खून से लथपथ एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है। वहीं, बुधवार शाम एक और वीडियो जारी किया गया, जिसमें उसी व्यक्ति ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना उसके साथ काफी अच्छा व्यवहार कर रही है। फिलहाल दोनों वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। साथ ही, भारतीय अधिकारियों ने भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

ऐसे फंसे थे नचिकेता : विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने की खबर ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट नचिकेता की याद दिला दी है। कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने नचिकेता को कैद कर लिया था। बता दें कि 27 मई 1999 को भारतीय वायु सीमा में घुसे विमानों को खदेड़ने के दौरान नचिकेता के मिग-27 एयरक्राफ्ट के इंजन से धुआं निकलने लगा था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। करीब 8 दिन तक पूछताछ करने के बाद उन्हें भारत के हवाले किया गया था।

प्रताड़ित किए गए थे नचिकेता : बता दें कि नचिकेता को पाकिस्तान की उत्तरी सैन्य टुकड़ी ने पकड़ा था। एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप से पहले उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। इसके बाद भारतीय सरकार ने उन्हें लाने के प्रयास शुरू किए तो नचिकेता को रेडक्रॉस के सुपुर्द कर दिया गया। भारत लौटने पर तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हीरो की तरह उनका सम्मान किया था।

कारगिल वॉर में शहीद हो गए थे अजय आहूजा : गौरतलब है कि कारगिल वॉर के दौरान ही दुश्मन की कैद में स्क्वॉड्रन लीडर अजय आहूजा 27 मई को शहीद हो गए थे। अजय अपने जीवन को खतरे में डालते हुए एक पायलट को ढूंढने गए थे। उस दौरान दुश्मन की मिसाइल से उनका विमान क्रैश हो गया था।