वायुसेना के एक लड़ाकू विमान जगुआर के इंजन में खराबी आ जाने के बाद उसे आपातस्थिति में अंबाला एयरबेस में उतारा गया। आशंका है कि एक पक्षी से टकरा जाने के कारण विमान के इंजन में खराबी आ गई। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते विमान के बाह्य ईंधन टैंकों और अन्य वस्तुओं (भार) को बाहर गिरा दिया और एक बड़े हादसे को टालते हुए विमान को सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक ईंधन टैंक अंबाला एयरबेस के पास रिहायशी इलाके में गिरा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रशिक्षण उड़ान पर था विमानः वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अंबाला एयरबेस से सुबह करीब पौने आठ बजे विमान प्रशिक्षण अभियान पर निकला था। लेकिन आशंका है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा जाने के कारण विमान का इंजन खराब हो गया। वायुसेना के बयान में कहा गया, ‘‘पायलट ने इस दौरान अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कुछ बाहरी वस्तुओं को गिरा दिया। पायलट एक इंजन पर विमान को वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित उतारने में सफल रहा।’’इस संबंध में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
National Hindi News, 28 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कोई हताहत नहींः अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। अंबाला के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा, ‘‘अंबाला में एयर फोर्स स्टेशन के बाहर किसी रिहायशी क्षेत्र में कुछ चीजें (ईंधन टैंक) गिरी। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि कुछ देर के लिए लोग दहशत में आ गए।’’अधिकारियों ने बताया कि मौके पर एंबुलेस और अग्निशमन गाड़ी बुला ली गयी थी लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।