Bihar Election 2025: देशभर में अपनी मधुर आवाज और लोकगीतों के लिए मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से जोरों पर हैं। जबलपुर में एक कार्यक्रम के बाद मैथिली ठाकुर ने इन चर्चाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव के चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी क्योंकि मुझे उससे लगाव है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं भी टीवी पर सब कुछ देख रही हूं। मैं हाल ही में बिहार गई थी और मैं वहां पर नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का भी मौका मिला। बिहार के भविष्य के बारे में बहुत सारी बात हुई। बिहार में क्या चल रहा है इसके बारे में भी काफी बात हुई। देखते हैं अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और देखते हैं आगे क्या होता है।”

मैं अपने गांव के क्षेत्र से ही जाना चाहूंगी- मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, “मैं अपने गांव के क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी वहां से मेरा एक अलग जुड़ाव है और वहां से ही शुरुआत और मुझे वहां से बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। लोगों से मिलना जुलना और मुझे बहुत ज्यादा कुछ समझ में आएगा। अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करूं।” बिहार चुनाव में वह किसे समर्थन दे रही हैं इस पर उन्होंने कहा, “मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि देश के विकास के लिए जो भी संभव हो, मैं कहीं भी योगदान दे सकूं तो मैं जरूर खड़ी हूं। मुझे ज्यादा कुछ अभी पता नहीं सब कुछ भगवान भरोसे है। अभी किसी भी चीज की पूरी पुष्टि नहीं है।”

ये भी पढ़ें: क्या दरभंगा की अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर ठोकेंगी ताल? 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। इनमें 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मतगणना के अंतिम दो चरणों से पहले डाक मतपत्रों की गिनती पूरी करना अनिवार्य है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। बिहार में कुल 243 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमे दो अनुसूचित जनजातियों के लिए और 38 अनुसूचित जातियों के लिए रिजर्व हैं।