Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस को में अब सबकुछ सही हो चुका है। पहले जरूर ऐसे कयास लग रहे थे कि सत्ता परिवर्तन हो सकते है, डीके शिवकुमार के समर्थक भी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब बुधवार को सुरजेवाला के कर्नाटक आते ही सबकुछ साफ हो चुका है। सिद्धारमैया ही पांच सालों तक मुख्यमंत्री रहने वाले हैं, वहीं डीके शिवकुमार को अभी सीएम बनने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
सिद्धारमैया ने क्या बोला, डीके का बयान भी वायरल
सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हां मैं ही सीएम रहने वाला हूं, आपको इस बात पर संदेह क्यों है। इसके बाद डीके शिवकुमार ने भी अपनी तरफ से बोल दिया कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है, वे सिद्धारमैया का ही समर्थन करने वाले हैं। आलाकमान का जो भी फैसला है, वो उन्हें स्वीकार है। अब जिन दो नेताओं के बीच तनातनी की बात चल रही थी, उन्होंने ही साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
रोटेशनल सीएम को लेकर क्या बात?
वैसे जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी थी, ऐसा दावा हुआ था कि शिवकुमार को मनाने के लिए रोटेशनल सीएम की बात हुई थी, यानी कि ढ़ाई साल सिद्धारमैया और ढ़ाई साल डीके शिवकुमार। पार्टी इस फॉर्मूले को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन माना गया कि इसी वजह से डीके राजी हुए थे। लेकिन अब सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने कह दिया है कि कोई सत्ता परिवर्तन नहीं होने वाला है।
क्यों हो रही थी सत्ता परिवर्तन की बात?
अब इन सत्ता परिवर्तन की अटकलों को भी बल इसलिए मिला था क्योंकि कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का सत्ता परिवर्तन को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में आ गया था। एक बयान में उन्होंने कहा था कि हाईकमान के मन में कुछ तो बड़ा चल रहा है, पूरी संभावना है कि सत्ता परिवर्तन हो सकता है। उसी दावे के बाद से कांग्रेस के अंदर ही असमंजर की स्थिति बन गई थी और अलग-अलग बातें जोर पकड़ रही थीं।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार पर आया संकट