अहमदाबाद के रामोल पुलिस स्टेशन इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी पर स्टूल से हमला किया और पुलिस को खुद कॉल कर मामले की जानकारी दी। मंगलवार को हुए इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमले करने के बाद उसने पुलिस से फोन पर कहा कि वह अब खुद को मारना चाहता है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें महिला और 6 साल की बेटी घायल अवस्था में मिली। ज़्यादा खून बहने से बच्ची की मौत हो गई है।  

क्या जानकारी है? 

आरोपी 45 साल का का दिलीप कुशवाह है। जिसने अपनी पत्नी आशा और बेटी पर हमला किया था। पुलिस के मुताबिक दिलीप और आशा पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि धारा का जन्म उनकी शादी के 20 साल बाद आईवीएफ प्रोसेस की मदद से हुआ था, लेकिन करीब दो साल पहले दिलीप को इस बात पर संदेह होने लगा था कि बच्ची उसकी नहीं है। 

पुलिस ने बताया कि इस वजह से दिलीप और आशा के बीच लगातार झगड़े होने लगे और आखिरकार दोनों अलग हो गए। आशा अपनी बेटी के साथ वस्त्राल इलाके में रहती थी और सिलाई का काम करके अपना गुजारा करती थी।\

मंगलवार को जब आशा  सुबह 6.30 बजे कूड़ा उठाकर अपने घर वापस आई, तो उसने दिलीप घर में पाया।  जब उसने उससे पूछा कि वह यहां क्या कर रहा है, तो दिलीप कथित तौर पर गुस्सा हो गया और उसे पीटना शुरू कर दिया, फिर उसने एक स्टील की रॉड उठाई और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, आशा को शरीर में कई जगह चोट आई।  इस बीच, उनकी बेटी जाग गई और रोने लगी। पुलिस ने कहा कि गुस्से में आकर दिलीप ने एक स्टूल उठाया और बच्ची के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई और बहुत खून बहने लगा।

दिल्ली : बवाना में मजदूर की चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या, रोटियों को लेकर साथी से हुआ था विवाद

जब पड़ोसियों ने आशा की चीखें सुनीं तो वे इकट्ठा हो गए, जिसके बाद दिलीप मौके से चला गया। पड़ोसियों द्वारा एम्बुलेंस बुलाने के बाद आशा को एलजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर और एक आंख पर कई टांके लगे।

कुशवाह पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या), 109(1) (हत्या का प्रयास), 115(2) 118(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन पर गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135(1) (नियमों का उल्लंघन) के तहत भी मामला दर्ज किया गया।