Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की शुरुआती गिनती ने अलीनगर सीट को सुर्खियों में ला दिया है। एनडीए के बढ़ते हुए रुझान पर मैथिली ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं आने वाले पांच सालों तक लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। मैं इसी धरती की बेटी हूं और मैंने मतदाताओं को कभी सिर्फ मतदाता नहीं, बल्कि परिवार की तरह देखा है।
भारतीय जनता पार्टी की नेता मैथिली ठाकुर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है क्योंकि मन में कभी भी किसी बात का संशय नहीं आया। मुझे कभी शक नहीं था कि नतीजे ऐसे होंगे। लोगों ने मुझे और मेरी पार्टी को जो प्यार दिया है, वह दिल को छू लेने वाला है। मैं आने वाले पांच सालों तक लोगों के साथ खड़ी रहूंगी।”
लोगों ने मुझे अपनी बेटी की तरह अपनाया- मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, “लोगों ने मुझे अपनी बेटी की तरह अपनाया है। किसी भी प्रत्याशी के तौर पर नहीं। यही सब चीजें हैं जो आगे मेरी मदद करेंगे। मुझे एक महीने में ऐसी काफी सारी बातें सुनने को मिली कि राजनीति बहुत ही दलदल है। ये सब बातें बोल कर मुझे ऐसा महसूस कराने की कोशिश की गई थी ये सब मेरी बस की नहीं है और मैं सिर्फ 25 की हूं। आने वाले समय में मैं खुद को साबित करूंगी। मेरे सपने भी कहीं ना कहीं पूरे होंगे।”
ये भी पढे़ं: महुआ से तीसरे नंबर पर चल रहे तेज प्रताप, जानें किसे कितना वोट
बीजेपी नेता ने कहा, “सबसे पहली चीज कि कोई भी इस्तीफा देकर पॉलिटिक्स जॉइन करते हैं। मेरे लिए मेरा भाग्य है कि संगीत से मुझे जीवन में कभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये तो मेरे कंठ में विराजमान है। मैंने जो भी इतने सालों तक तपस्या की है तब तक मैं जिऊंगी तब तक तो वो छोड़ कर नहीं जाने वाला है। मैं हमेशा रियाज करती रहूंगी। लेकिन अब मुझे लगता है कि ये मेरा फुल टाइम जॉब है। लोगों को अपना बनाना, मैं इसी धरती की बेटी हूं और मैंने मतदाताओं को कभी सिर्फ मतदाता नहीं, बल्कि परिवार की तरह देखा है, और लोगों ने भी मुझे वैसा ही माना है। मैं सिर्फ 25 साल की हूं, लेकिन आने वाले दिनों में मैं खुद को साबित करूंगी।”
कौन हैं मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के सीतामढ़ जिले के बेनीपट्टी में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश ठाकुर है। मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ था और इसी साल वह 25 वर्ष की हुई हैं। विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए किसी भी भारतीय नागरिक को न्यूनतम 25 वर्ष का होना चाहिए।
