गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिय़ा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक मधु श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हो रहा है है। इस वीडियो में भाजपा विधायक कह रहे हैं कि वे पुलिस और सिस्टम को अपनी जेब में रखते हैं। बीजेपी विधायक ने गुजरती में कहा “मैं पुलिस और सिस्टम को अपनी जेब में रखता हूं, मेरे कॉलर को पकड़ने की ताकत कोई नहीं दिखाता।”

मधु श्रीवास्तव जब ऐसा कह रहे हैं तो उनके आसपास में बैठे लोग ज़ोर-ज़ोर से तालियां बाजा रहे हैं। हालही में हुए गुजरात निकाय चुनाव में पार्टी ने मधु श्रीवास्तव के बेटे को टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद वे पार्टी से नाराज़ हो गए थे। बीजेपी की नई गाइडलाइन की वजह से स्थानीय निकाय चुनाव में दीपक श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिया गया है। इस बात से नाराज विधायक ने अपने बेटे का निर्दलीय ही नामांकन करवा दिया है।

इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने विधायक मधु श्रीवास्तव से यह पूछ कि आपके बेटे दीपक श्रीवास्तव को तीन संतानें हैं, ऐसे में निकाय चुनाव में उनका नामांकन रद्द हो जाना चाहिए। इतना सुनते ही विधायक मधु श्रीवास्त अपना आपा खो बैठे और धमकी देते हुए कहा था – दोबारा पूछा तो तुझे यहीं निपटा दूंगा, यहीं पर पिटाई करवा दूंगा। धमकी देने के साथ ही विधायक ने पत्रकार से यह भी कहा कि मेरे बेटे को दो संतानें हैं। बेटे ने जब पहला चुनाव लड़ृा था तब एक संतान थी, अब दूसरी है। तुम्हारे पास तीन संतानों का सबूत हो तो बताओ। सवाल पूछने से पहले कुछ सोच लिया करो। मैं तुम्हारे खिलाफ केस करूंगा। नामांकन रद्द करने का काम तुम्हारा नहीं, चुनाव अधिकारियों का है।

बता दें दीपक पहले भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव जीत चुके हैं। दीपक श्रीवास्तव ने साल 2015 में वार्ड नंबर 15 से ही बीजेपी के टिकट पर वडोदरा नगर निगम चुनाव जीता था, लेकिन नए नियमों के चलते उन्हें टिकट नहीं दिया गया। मधु श्रीवास्तव ने कहा कि ”दीपक की जगह पर टिकट पाने वाला उम्मीदवार 302 यानी हत्या का आरोपी है।