तेलंगाना के एक किसान ने दुबई में आयोजित हुई एक लॉटरी प्रक्रिया में 28 करोड़ रुपए जीत लिए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह शख्स लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए अपनी पत्नी से उधार पैसे लेकर गया था। फिलहाल हैदराबाद के रहने वाले 45 वर्षीय विलास रिक्काला दुबई में नौकरी ढूंढने गए थे, वहीं उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदने शुरू कर दिए और दो साल बाद अब जाकर उन्हें सफलता मिल पाई।

सालाना 3 लाख कमाने वाले पर बरसा छप्पर फाड़ पैसाः इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (3 अगस्त) उन्हें पता चला कि उन्होंने लगभग 15 मिलियन दिरहम यानी 4.08 मिलियन यूएस डॉलर यानी 28 करोड़ 42 लाख रुपए की लॉटरी लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक रिक्काला और उसकी पत्नी मिलकर सालभर में लगभग 3 लाख रुपए कमा पाते थे।

दो सालों तक टिकट खरीदने के बाद लगा नंबरः बता दें कि यह भाग्यशाली पति-पत्नी तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित गांव जकरनपल्ली में रहते हैं। इससे पहले वो दुबई में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। वो लंबे समय से दुबई में लॉटरी टिकट खरीदते रहे हैं। लगभग दो सालों तक लॉटरी टिकट खरीदने के बाद उन्होंने यह रकम जीती है।

पत्नी से 20 हजार रुपए उधार लेकर खरीदे थे टिकटः बता दें कि लॉटरी जीतने वाला यह शख्स टिकट खरीदने के लिए 20 हजार रुपए उधार लेकर आया था। उसने अपनी पत्नी से पैसे उधार लेकर अबूधाबी में काम करने वाले अपने दोस्त रवि को सौंप दिए थे। रवि ने रिक्काला के नाम से तीन टिकट खरीदे थे। उसने पत्नी को अपने लिए भाग्यशाली बताया।