हैदराबाद में महज 10वीं पास एक छात्र ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो सड़क पर बढ़ते एक्सीडेंट्स को काफी हद तक कम कर सकता है। दरअसल इस एल्कोहल डिटेक्टर को गाड़ी में लगाने से कुछ ऐसे काम करेगा कि यदि ड्राइवर ने शराब पी रखी है तो कार स्टार्ट ही नहीं होगी। यहीं नहीं इसके साथ ही इस डिवाइस में रजिस्टर्ड नंबर के पास अपने आप एक मैसेज भी चला जाया करेगा।
इस युवक ने बनाया डिवाइस: बता दें कि जिस युवक ने इस डिवाइस को बनाया है उसका नाम है साई तेजा। साई 22 साल के हैं और किसी वजह से साई दसवीं के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। लेकिन इलेक्ट्रोनिक्स में इंटेरेस्ट होने की वजह से उन्होंने इस डिवाइस को बनाया।
कैसे काम करता है डिवाइस: अगर ड्राइवर ने 30 फीसदी से अधिक शराब पी रखी है और गाड़ी में साई का ये डिवाइस लगा है तो कार स्टार्स ही नहीं होगी। यानी साई का ये डिवाइस कार के इंजन को शुरू ही नहीं होने देगा। यही नहीं इसके साथ ही ये उस ही वक्त एक मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजेगा। बता दें ये वही मोबाइल नंबर होगा तो डिवाइस के साथ रजिस्टर्ड होगा।
क्या है डिवाइस की कीमत और कितना लगा वक्त: बता दे कि साई तेजा के इस डिवाइस की कीमत 2500 रुपए है। वहीं इस डिवाइस को बनाने में साई को महज 15 दिन का वक्त लगा। इसके साथ ही साई बताते हैं कि उन्होंने इस डिवाइस को बनाने के लिए इंटरनेट की मदद ली।