उत्तर प्रदेश के एटा जिले के दलेलपुर गांव में दहेज की खातिर 21 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।  पुलिस ने आज बताया कि पीड़िता नीलम के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उसके पति उदयपाल सिंह ने इस साल अप्रैल में शादी के बाद एक मोटरसाइकिल की मांग की थी।  उन्होंने बताया कि मांग पूरा नहीं होने पर उसने कल कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी।  उदयपाल और उसके परिवार के सदस्य कल घटना के बाद फरार हो गये। पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।