घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की है, जहां एक महिला को अपना चेहरा जलाकर अपनी खूबसूरती की कीमत चुकानी पड़ी। रेखा लोधी नाम की एक महिला ने पति और ससुर द्वारा उसकी सुंदरता पर लगातार तंज कसे जाने से आहत होकर अपना चेहरा ही जला लिया। छह साल पहले जब रेखा लोधी की शादी निर्मल कुमार से हुई थी। रेखा सुंदर थी और अपने हंसमुंख एवं मिलनसार स्वभाव के कारण अपने आस पड़ोस के लोगों की चहेती बन गई थी। लेकिन, धीरे-धीरे उसका यही स्वभाव उसके लिए परेशानी का सबब बन गया।

शादी के दो साल गुजरने गए। जब निर्मल के दोस्त उसके सामने उसकी पत्नी की खूबसूरती के बारे में बात करते तो उसे बुरा लगता। रेखा के पति निर्मल ने उसकी सुंदरता तंज कसना शुरू कर दिया, उसके कहीं आने-जाने, किसी से मिलने -जुलने, बोलने-बातियाने पर प्रतिबंध लगाने लगा। इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़े होने लगे और निर्मल रेखा को मारने लगा।

रेखा ने अपने पति की बातों का कभी बुरा नहीं माना लेकिन, मामला तब गंभीर हो गया, जब ससुर ने भी रेखा की खूबसूरती पर तंज कसना शुरू कर दिया। वह अपने ससुर को पिता की तरह सम्मान देती थी। लेकिन, ससुर भी जब पति की राह पर चलने लगे तो रेखा ने आहत होकर खुद को आग लगा ली। बुधवार को रेखा को एस.एस.हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। रेखा का इलाज कर रहे डॉक्टर्स को जब इस घटना के कारण के बारे में पता चला तो वे भी हैरान रह गए। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ.सौरभ अग्रवाल के मुताबिक, ‘ रेखा का चेहरा 20 से 25 फीसदी जला चुका है।

Read Also: देश में 42.7 फीसदी मुसलमान निरक्षर, ग्रेजुएट तीन फीसदी से भी कम

हॉस्पिटल बेड पर पड़े-पड़े बात करते हुए रेखा ने बताया कि अगर सिर्फ उनके पति तंज कसते तो वह इसे संभाल सकती थीं लेकिन, स्थिति दुखद तब हो गई जब उनके ससुर भी इसमें शामिल हो गए। मेरे लिए ससुर और पति दोनों से लड़ना मुश्किल था।’ हालांकि, रेखा ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। लेकिन, उसकी मां राम कुमारी का कहना है कि निर्मल ने उनकी बेटी का मानसिक उत्पीड़न किया है और उसको इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए।

Read Also: करें 10 करोड़ का निवेश और बनें भारत के निवासी, सरकार ने नई नीति को दी मंजूरी

सर्कल ऑफिसर (सिटी) निर्मल कुमार विष्ट ने इस मामले में बताया कि पुलिस रेखा या उसकी मां राम कुमारी की ओर से लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेखा या उसके परिवार पर किसी की तरफ से शिकायत वापस लेने का दबाव न बनाया जाए।’