उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे आबान अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर आबान अहमद की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील को लेकर दर्ज की गई है। एफआईआर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में सब इंस्पेक्टर आदित्य सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया है कि आबान अहमद के अलावा इंस्टाग्राम यूजर हमजा के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।

यूपी के इस शहर का मुख्यमंत्री योगी ने बदला नाम

वायरल हुई थी रील

सोशल मीडिया पर बुधवार को आबान अहमद की एक रील वायरल हुई थी। इसमें उसके साथ कुछ युवक दिखाई दिए थे। इस रील के बैकग्राउंड में गाना बज रहा था, ‘हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते…।’ रील के वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लिया है। रील में आबान अहमद एक शादी समारोह में एक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दिया था।

आबान अहमद अतीक अहमद का पांचवा और सबसे छोटा बेटा है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों के नाम- सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य थे। ये तीनों ही जेल में बंद हैं।

नदी ने छीनी ज़मीन, जंगल ने घेरा रास्ता, 15 साल की मांग के बाद अब होगा पूरा पुनर्वास