केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की ओर से जारी भारत रैंकिंग 2018 में भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी), बंगलुरु को समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है। 2016 में शुरू हुई इस रैंकिंग में पिछले साल भी आइआइएससी पहले स्थान पर था। विश्वविद्यालय श्रेणी में भी आइआइएससी शीर्ष स्थान पर रहा। विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत रैंकिंग को जारी किया। इस दौरान शीर्ष दस में रहे संस्थानों को पुरस्कृत भी किया गया। इस साल नौ श्रेणी में रैंकिंग जारी की गई।

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे (एनआइआरएफ) की ओर से जारी की जाने वाली भारत रैंकिंग के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज और भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) अमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान घोषित किया गया। इसी तरह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली को चिकित्सकीय संस्थानों में, नेशनल लॉ स्कूल आॅफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरु को विधि संस्थानों में और फार्मेसी संस्थानों में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है।

वास्तुकला संस्थानों में आइआइटी खड़गपुर को शीर्ष स्थान मिला है। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है। कार्यक्रम में जावड़ेकर ने अच्छी रैंक हासिल करने वाले संस्थानों को बधाई दी और जो इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, उन्हें अगले साल बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री की बात को याद दिलाते हुए कहा कि यहां किसी से किसी की प्रतिस्पर्धा नहीं है बल्कि खुद से ही सभी की प्रतिस्पर्धा है। प्रतिस्पर्धा से गुणवत्ता में सुधार होता है। इसलिए एनआइआरएफ में सार्वजनिक संस्थानों की भागीदारी को अगले साल से अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि रैंकिंग में भागीदारी नहीं करने वाले सार्वजनिक संस्थानों को मिलने वाली धनराशि में कटौती का सामना करना पड़ेगा। पहले इस रैंकिंग ढांचे में भागीदारी अनिवार्य नहीं थी। इस वर्ष वास्तुशास्त्र, विधि और फार्मेसी की श्रेणी जोड़ी गई है। पिछले साल छह श्रेणी और 2016 में सिर्फ चार श्रेणी में रैंकिंग जारी की गई थी।

भारत रैंकिंग के लिए समग्र श्रेणी में 1192, इंजीनियरिंग श्रेणी में 1106, प्रबंधन श्रेणी में 716, महाविद्यालय श्रेणी में 1495, फार्मेसी श्रेणी में 346, विधि श्रेणी में 101, मेडिकल श्रेणी में 149 और आर्किटेक्चर श्रेणी में 83 संस्थानों ने आवेदन किया था। विश्वविद्यालय श्रेणी में पहले स्थान बाकी पेज 8 पर उङ्मल्ल३्र४ी ३ङ्म स्रँी 8
पर आइआइसीएस के अलावा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को तीसरा स्थान मिला है। इस मौके पर एचआरडी राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख प्रोफेसर डीपी सिंह, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के प्रमुख अनिल सहस्रबुद्धे भी उपस्थित थे।