भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानियों ने झूठ बोलकर पकड़ा था। यह खुलासा पाकिस्तान के ही एक चश्मदीद ने किया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक, चश्मदीद ने बताया कि भारतीय पायलट ने जमीन पर गिरते ही पूछा था, ‘‘मैं कहां हूं?’’ इस दौरान पाकिस्तानी लड़कों ने उनसे झूठ बोलते हुए कहा कि यह इंडिया है। इसके बाद अभिनंदन को पकड़ लिया गया। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय एयरस्पेस में घुसे और बम गिराए। उन्हें खदेड़ने के लिए मिग 21 उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन ने पीछा किया। एक F16 मार भी गिराया, पर वह इस दौरान एलओसी के पार चले गए, जहां पाकिस्तानियों ने उनका मिग 21 मार गिराया।
कैसे फंस गए अभिनंदन: एलओसी से करीब 7 किलोमीटर दूर पीओके में मुजफ्फराबाद स्थित होरा गांव में रहने वाले मोहम्मद रज्जाक चौधरी इस पूरी घटना के चश्मदीद हैं। उन्होंने बताया, ‘‘बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे मैंने धमाके की आवाज सुनी और धुआं देखा। मुझे लगा कि कुत्तों को भगाने के लिए यह धमाका किया गया है। उसी दौरान 2 एयरक्राफ्ट में आग लगी नजर आई, जिनमें से एक एलओसी के पास गिर गया। वहीं, आग की लपटों से घिरा दूसरा विमान तेजी से आगे आ गया। इस विमान का मलबा मेरे घर से करीब एक किलोमीटर दूर पूर्वी दिशा में गिरा। इसके बाद मैंने एक पैराशूट मैदान में उतरते देखा, लेकिन यह दक्षिण दिशा की तरफ था।’’ समझा जा रहा है कि एक विमान मिग 21 था जिसे अभिनंदन उड़ा रहे थे।

पाकिस्तानी लड़कों ने धोखे से अभिनंदन को पकड़ लिया : मोहम्मद रज्जाक के मुताबिक, ‘‘मैंने फोन करके मामले की जानकारी द डॉन अखबार को दी। साथ ही, गांव के लड़कों से कहा कि पाकिस्तानी सेना के आने तक वे विमान के मलबे के पास नहीं जाएं। इस दौरान उन्होंने पायलट को पकड़ लिया।’’ रज्जाक ने बताया, ‘‘पायलट ने लड़कों से पूछा कि मैं कहां हूं। उनमें से एक ने चालाकी दिखाते हुए जवाब दिया कि यह भारत है। इसके बाद पायलट जोर-जोर से भारत समर्थित नारे लगाने लगा। उसने लड़कों से दोबारा पूछा कि यह भारत में कौन-सी जगह है? ऐसे में जवाब मिला कि यह किला है। पायलट ने बताया कि उसकी कमर में चोट लगी है और पीने के लिए पानी मांगा।’’

अभिनंदन के साथ हुआ ऐसा बर्ताव : रज्जाक के मुताबिक, ‘‘भारत समर्थित नारे सुनकर कुछ लड़के नाराज हो गए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह सुनकर भारतीय पायलट ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली। वहां से दूर भागना शुरू कर दिया। ऐसे में पाकिस्तानी लड़कों ने उन पर पत्थराव किया और पकड़ लिया। इसके बाद अभिनंदन के साथ मारपीट की गई। फिर पाकिस्तानी सेना के कुछ लोग आए जो अभिनंदन को अपने साथ ले गए।’’
27 फरवरी को पाकिस्तान में फंस गए थे अभिनंदन : बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी की सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था। उस दौरान भारतीय वायुसेना के 6 मिग-21 ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया। बुधवार दोपहर पाकिस्तान ने दावा किया कि एक भारतीय पायलट उनके कब्जे में है, जिनका नाम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान बताया गया। वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार शाम इसकी पुष्टि की।