नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “ये देश सभी का देश है और ये किसी की जागीर नहीं है। सभी को बराबर का हक है और बराबर का ही इंसाफ होना चाहिए। सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि ईसाई और हमारे सिख भाई भी नॉनवेज खाते हैं।”

सपा नेता ने कहा, “आप कैसे किसी को रोक सकते हैं कि आप नॉनवेज मत खाइए। नवरात्रि पर रोकें या फिर आप कांवड़ यात्रा में रोके तो आप रोकने वाले कौन होते हैं। क्या हिंदू भाई नवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान नॉनवेज नहीं खाते हैं। 80 प्रतिशत लोग मांसाहार कर रहे है। यह बात सभी को मालूम है। इसमें कोई भी नई बात नहीं है। लेकिन चूंकि वो वोटों का ध्रुवीकरण करना है और हिंदू-मुसलमान करना है, लोगों को मूर्ख बनाना है और धार्मिक तौर पर ब्लैकमेल करना है। मुसलमान तो सब्र कर लेगा और नहीं खाएगा, वो तो अपने फ्रिज में रखकर खाता रहेगा। बाहर से नहीं खाएगा।”

कहीं पर आस्था है तो कहीं पर कारोबार- एसटी हसन

एसटी हसन ने आगे कहा, “जहां-जहां फाइव स्टार होटल हैं, चाहे बॉम्बे हो या मेट्रोपोलिटन सिटी हो, चाहे दिल्ली हो, वहां पर बीफ क्यों नहीं बंद करते हैं। वो तो बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है। वहां पर नॉनवेज क्यों बंद नहीं करते हो। कहीं पर आस्था है तो कहीं पर कारोबार है। इस वक्त दुनिया में हम दूसरे नंबर पर बीफ के एक्सपोर्टर हैं। वैसे गौरक्षक हैं। तो ये क्या ड्रामेबाजी है, जो हकीकत है उसे सामने लेकर आएं। ये तो आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है।”

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग दंपति ने किया इतना शानदार गरबा

एच-1 बी वीजा को लेकर क्या बोले एसटी हसन

इसके अलावा एच-1बी वीजा शुल्क की बढ़ोतरी पर सपा नेता एसटी हसन ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारतीयों और हमारे देश को निशाना बना रहे हैं। वह यह भी दावा करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनके करीबी दोस्त हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए। हम किसी भी नुकसान से उबर सकते हैं, लेकिन अमेरिका को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। यह द्विध्रुवीय दृष्टिकोण दुनिया को विश्व युद्ध की ओर धकेल सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “पिछले 50 सालों से हम देख रहे हैं कि अमेरिका केवल अपने हित में काम करता है। वे न तो अच्छे दोस्त हैं और न ही अच्छे दुश्मन।”

ये भी पढ़ें: ‘एंट्री से पहले हिंदू देवी-देवताओं की पूजा जरूरी’, महाराष्ट्र में गरबा के लिए VHP ने जारी की एडवाइजरी