UP News: अब तक हमने उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर के बारे में ही अतिक्रमण ढहाने की बात सुनी थी लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता दिखाई दिया है जिसमें एक ट्रैक्टर से एक घर को ढहाया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार इसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन दबंगों को जैसे किसी बात का डर ही न हो वो घर गिराने में ही लगे रहे। इस दौरान न तो कोई पुलिस आई और न ही कोई अन्य पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया बस ट्रैक्टर उनके घर को ढहाता रहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तो चलिए अब आपको बता दें कि ये वीडियो आखिर कहां का है और ये दबंग ऐसा क्यों कर रहे हैं। वीडियो देखनेके बाद हर किसी के मन में ये सवाल जरूर उठ रहे होंगे। ये वीडियो लखीमपुर खीरी का है जहां एक दबंग परिवार कुछ और लोगों को साथ लेकर इस पीड़ित परिवार का घर ट्रैक्टर से ढहा दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष के लोग चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया। वीडियो में एक बजुर्ग और हाथ में डंडा लिए दबंगों का विरोध करती दिखाई देती है लेकिन दबंग लोग उसका डंडा छीन लेते हैं और उसे एक किनारे कर देते हैं।
जमीनी विवाद के चलते ढहाया घर
दबंगों ने ट्रैक्टर से पहले घर के एक हिस्से को तोड़ा और फिर देखते ही देखते पूरे घर को ढहा दिया। ये वीडियो लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के कस्बे में हाइवे के किनारे का है। दरअसल यहां पर अख्तरी बेगम अपने बच्चों के साथ अपना मकान बनाकर रहती थीं जिनका जमीनी विवाद पड़ोस में रहने वाले गुरुबख्श सिंह और नसीब सिंह के साथ चल रहा था। पीड़ित पक्ष पर इस बात का आरोप है कि उसने अवैध तरीके से जमीन कब्जा की है। यहां दबंगों ने बिना कोई लीगल एक्शन लिए ही सीधे घर को जमींदोज कर दिया।
दबंगों ने 15-20 लोगों के साथ ट्रैक्टर से ढहाया घर
दबंग गुरबख्श सिंह और नसीब सिंह अपने 15-20 लोगों के साथ लाठी-डंडों के साथ यहां आ डटा और ट्रैक्टर से उनके घर को ढहा दिया। न कोई कानूनी कार्रावाई और न किसी कोर्ट कचहरी के फैसले का इंतजार और अख्तरी बेगम का ये पक्का मकान ट्रैक्टर से ढहा दिया। दबंगों ने घर का सारा सामान घर के बाहर फेंक दिया। इस दौरान अख्तरी बेगम की बेटी और दामाद ने ये वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के सोशल मीडिया पर डालते ही ये वायरल हो गया।
समाजवादी पार्टी ने बोला हमला
इस वीडियो के सोशल मीडिया में आते ही राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को शेयर कर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला। समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी को टैग करते हुए शेयर किया। समाजवादी पार्टी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘न पुलिस का खौफ़, न कानून का डर योगी सरकार में गुंडों का गरीबों पर टूट रहा क़हर। लखीमपुर में सत्ता संरक्षित दबंगों ने गरीब परिवार के मकान को ट्रैक्टर से किया ध्वस्त। निंदनीय एवं शर्मनाक! पीड़ित परिवार के साथ हो न्याय। आरोपियों के घरों पर चले बुलडोजर।’
पुलिस ने सोशल मीडिया पर दी कार्रवाई की जानकारी
जब मामला सोशल मीडिया पर आ गया तो पुलिस भी हरकत में आई और मामला दर्ज किया जाता है। इसके बाद पुलिस की ओर से मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जाता है। इसके बाद पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की जाती है कि थाना भीरा पुलिस ने विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से अपने विपक्षी का आवास गिराने व जान से मारने की कोशिश करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।