हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के आठ दिन बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं,उससे पहले मंगलवार को रोहतक में हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर ने खुद को गोली मार ली। मंगलवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारने से कुछ घंटे पहले, एएसआई संदीप कुमार लाठेर रोहतक बाईपास के पास एक चाय की दुकान पर अपने दोस्तों से मिले थे।

चाय की यह दुकान उनका आम अड्डा था लेकिन कुछ गड़बड़ थी, वह परेशान और विचलित लग रहे थे। फिर लगभग 11.30 बजे एक फ़ोन आया और संदीप ने जल्दी से यह कहकर माफ़ी मांगी कि वह अपने दफ़्तर वापस जा रहे हैं। इसके कुछ देर बाद ही खबर आयी की एएसआई ने सुसाइड कर लिया।

ASI के दोस्तों ने बताया उनसे आखिरी मुलाकात में क्या हुई बात

संदीप के दोस्त संजय देसवाल ने बुधवार को द इंडियन एक्सप्रेस को एएसआई से अपनी आखिरी मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा कि उसने झूठ बोला था। लगभग एक घंटे के भीतर, देसवाल को पता चला कि संदीप ने आत्महत्या कर ली है। वह अपने चाचा के घर पर एक खेत के बीच में खून से लथपथ पड़े मिले। एएसआई ने 6 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो और एक फाइनल नोट छोड़ा था जिसमें आईपीएस पूरन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

पढ़ें- कौन हैं रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारनिया?

संजय देसवाल ने बताया, “हम सुबह करीब 11:30 बजे बाईपास के पास एक चाय की दुकान पर मिले। उन्होंने करीब 11 बजे फोन करके कहा था, “चलो यहीं चाय और बातचीत के लिए मिलते हैं।” यह हमारी आम मुलाकात की जगह थी। हम 4-5 लोग वहां पहुँचे और चर्चा का विषय आईजीपी पूरन कुमार की मौत के मामले से निपटने के तरीके पर था। ऐसा लग रहा था कि आत्महत्या संदीप को परेशान कर रही थी और उसे जांच की दिशा पसंद नहीं थी।”

दोस्तों से आखिरी मुलाकात के एक घंटे बाद ही संदीप ने किया सुसाइड

संजय ने बताया, “बातचीत के कुछ ही मिनट बाद संदीप को एक फ़ोन आया जिसके बाद उसने कहा कि वह अपने ऑफ़िस वापस जा रहा है। वह अपनी बाइक से चला गया और मुझे लगा कि वह साइबर सेल वापस जा रहा होगा। मैं भी घर लौट आया और एक घंटे के अंदर ही उसकी मौत की खबर सुनी। फिर, एक खेतिहर मज़दूर का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कह रहा था कि उसने गोली के घाव वाला एक शव देखा है।”

वहीं, दूसरी ओर रोहतक पुलिस की साइबर सेल के अन्य कर्मचारियों (जहां संदीप पिछले एक साल से काम कर रहा था) को कुछ गड़बड़ी नहीं लगा। उनमें से एक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह सुबह करीब 9 बजे अपने मामा के घर लाधोत गांव से लगभग 11 किलोमीटर दूर, ऑफिस में ड्यूटी के लिए पहुंच गए थे। संदीप अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वहीं रह रहा था। उस सहकर्मी ने बताया, “संदीप पूरे हफ़्ते हमेशा की तरह खुशमिजाज़ और मेहनती स्वभाव का रहा।”

IPS पूरन कुमार के सुसाइड को लेकर परेशान थे संदीप

बुधवार को, सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम ने रोहतक की सुनारिया जेल में पूरन कुमार के पीएसओ सुशील कुमार से पूछताछ की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया, “6 अक्टूबर को सुशील कुमार को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। 12 अक्टूबर को चंडीगढ़ पुलिस ने सुशील कुमार से पूछताछ की और अगले दिन एएसआई संदीप ने आत्महत्या कर ली। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।”

संदीप के दोस्त देसवाल के अनुसार, यह पहली बार नहीं था जब एएसआई ने पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने बताया, “संदीप ने मुझे पहली बार शनिवार शाम को फोन किया और कहा कि यह मुद्दा उन्हें एक हफ्ते से परेशान कर रहा है। मैंने उनसे कहा कि चलो मिलते हैं और बात करते हैं। रविवार को, हम रात में उनकी ड्यूटी के दौरान मिले। उन्होंने मुझे बताया कि असली मुद्दा कुछ और है, लेकिन पूरन कुमार की मौत को बिल्कुल अलग तरीके से पेश किया जा रहा है।”

पढ़ें- ASI संदीप ने अपने सुसाइड नोट में किए चौंकाने वाले दावे