एनटीआर के बेटे और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साले नंदामूरी हरिकृष्णा के शव के साथ सेल्फी लेने पर कामिनेनी अस्पताल के 4 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी गई है। बता दें कि अभिनेता-राजनेता नंदामूरी हरिकृष्णा का बीती 29 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे के बाद नंदामूरी हरिकृष्णा के शव को नरकेटपल्ली के कामनेनी अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान हरिकृष्णा ने दम तोड़ दिया था। हरिकृष्णा के दम तोड़ने के बाद डॉक्टर्स आपातकालीन रुम से बाहर आ गए थे। इसी दौरान शव की सफाई करते हुए एक पुरुष नर्स ने 3 अन्य सहयोगियों के साथ सेल्फी ली थी। इस सेल्फी को आरोपी नर्स नरसिम्हा ने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। जिसके बाद यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कामिनेनी अस्पताल के डीजीएम श्रीधर रेड्डी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि “यह बेहद शर्मनाक घटना है। हमने नंदामूरी हरिकृष्णा को बचाने के लिए जो भी अच्छी कोशिश की, इस शर्मनाक हरकत ने उस कोशिश को भी मिट्टी में मिला दिया है। हमारे डॉक्टरों ने करीब 2 घंटे तक नंदामूरी हरिकृष्णा को सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की नाकाम कोशिश की। डॉक्टर्स के कमरे से बाहर निकलने के बाद शव को क्लीन करते हुए आरोपियों ने सेल्फी ली। हम इस घटना के सामने आने के बाद से सदमे में हैं।” श्रीधर रेड्डी ने आगे कहा कि हमने तत्काल प्रभाव से आरोपी पुरुष नर्स डी नरसिम्हा, महिला नर्स के. हिमाजा और पी.सुमालथा और आया टी. आदिसेशु कुमारी को उनके गलत व्यवहार के कारण नौकरी से निकाल दिया है।
इसके साथ ही हमने नरकेटपल्ली पुलिस में भी चारों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग की है। हम इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। नरकटपल्ली पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर के. गोवर्धन ने बताया कि उन्हें इस संबंध में एक शिकायत मिली है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने एक मरीज के अधिकारों का हनन किया है। बता दें कि एनटीआर के बेटे और एक्टर-राजनेता नंदामूरी हरिकृष्णा की 29 अगस्त को एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। हरिकृष्णा हादसे के वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी की गति काफी तेज थी, जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड पर डिवाइडर से टकरा गई थी।