नोएडा पुलिस ने हिट एंड रन मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को नोएडा के सेक्टर 24 में हुए इस हादसे में एक एक शख्स की मौत हो गई थी। पुलिस ने ऑडी कार भी बरामद कर ली है और मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान जनक देव के तौर पर हुई है और इस मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स को टक्कर मारने के बाद आरोपी उस जगह से फरार हो जाते हैं।
मृतक के बेटे ने लगाया पुलिस पर आरोप
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी की चपेट में आने से मरने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति के बेटे ने पुलिस पर जांच में धीमी गति से काम करने का आरोप लगाया है। बेटे ने कहा है कि मामले से जुड़े खौफनाक सीसीटीवी फुटेज का प्रबंध भी उनके ही परिवार ने ही किया है।
यह हादसा तब हुआ जब जनक देव पास के डिपो से दूध लेने के लिए निकले थे। उनके बेटे संदीप ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें सुबह करीब 6 बजे दुर्घटना के बारे में पता चला।
उन्होंने कहा, “मैं टहलने के लिए जा रहा था, तभी मेरे पड़ोसी ने आकर बताया कि मेरे पिता का एक्सीडेंट हो गया है। मैं मौके पर पहुंचा। तब तक एक पीसीआर वैन मेरे पिता को अस्पताल ले जा चुकी थी। हम सेक्टर 34 के मानस अस्पताल गए। और हमें बताया गया कि वह अब नहीं रहे।”
यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का प्रबंध किया था, जिसमें लग्जरी कार द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारने की घटना को दिखाया गया है, उन्होंने कहा तो मृतक के बेटे ने जवाब दिया और कहा, “नहीं, हमने खुद ही इसका प्रबंध किया। हमें पुलिस और प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला। हमने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है, इसलिए आप समझ सकते हैं कि अब हमारी मानसिक स्थिति क्या है।” संदीप ने कहा कि उनके पिता ऑल इंडिया रेडियो में काम करते थे और तीन साल पहले ही रिटायर हुए थे। अब इस मामले में गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।