हरियाणा के हिसार में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 18 महीने के बच्चे को आखिरकार बचा लिया गया। 48 घंटे में इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बच्चा बुधवार (20 मार्च) को शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिरा था। जिसे शुक्रवार (22 मार्च) की शाम को निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के जवान, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की दो टीमें, हरियाणा पुलिस, स्थानीय प्रशासन और जिले के आला अफसरों के साथ-साथ काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। बच्चे को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसे चिकित्सकों की देखरेख में रखा जा रहा है।

बेर खाने गया था नदीमः घटना हिसार जिले के बालसमंद की है। गांव से करीब आधा किमी दूर स्थित ढाणी के पास मासूम नदीम बोरवेल में गिर गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त नदीम अपनी मां और भाई-बहन के साथ बेर खाने गया था। इसी दौरान वह खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।

 

10 दिन पहले ही हुई थी खुदाईः ग्रामीणों ने सबसे पहले बालसमंद चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेना समेत कई टीमों ने मिलकर जेसीबी से बोरवेल के आसपास खुदाई शुरू की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बोरवेल पंचायत की जमीन के अंतर्गत बना है और इसे 10 दिनों पहले ही खुदवाया गया है। खुदाई के बाद वहां सुरक्षा नियमों की सिरे से अनदेखी की गई जिसका नतीजा इस दुर्घटना के रुप में सामने आया। बहरहाल अब बच्चे को निकाला जा चुका है। बच्चे के लौटने से परिजनों के साथ-साथ गांव वालों में भी खुशी का माहौल है।