हिंदू सेना ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए उम्‍मीदवारी पेश कर रहे डोनाल्‍ड ट्रंप का बर्थडे मनाया। हिंदू सेना ने दिल्‍ली में जंतर मंतर पर ट्रंप के पोस्‍टर लगाए और गुब्‍बारे भी लगाए। इससे पहले पिछले महीने हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत के लिए पूजा की थी।

हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत के लिए किया हवन, कहा-मुस्‍ल‍िमों से निपटने की एकमात्र आशा की किरण

हिंदू सेना की ओर से लगाए गए एक पोस्‍टर में लिखा है, ”14 जून को दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर डोनाल्‍ड ट्रंप के बर्थडे का जश्‍न मनाने के लिए आप आमंत्रित हैं।” हिंदू सेना के इंविटेशन में लिखा है, ”हमसे जुडि़ए और मानवता के रक्षक अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के जन्‍मदिन को सेलिब्रेट कीजिए।”

Hindu Sena, Donald Trump, Donald Trump birthday, Jantar Mantar, hindu sena donald trump, muslim, hindu sena news
(Express Photo: Tashi Tobgyal)

पिछले महीने हिंदू सेना ने ट्रंप को हीरो बताया था और पूजा व हवन कराया था। हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत की कामना करते हुए कहा था कि मानवता को इस्‍लाम और इस्‍लामी आतंक से बचाइए।

रामगोपाल वर्मा ने किया डोनाल्‍ड ट्रंप का समर्थन, लिखा- अमेरिका को या तो ट्रंप बचा सकते हैं या खुदा