उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हिंदूवादी संगठनों की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां दो विभिन्न धर्मों का एक जोड़ा बिजनौर के एडीएम कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराने पहुंचा था। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग मौके पर पहुंच और पुलिस के सामने ही हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान इन लोगों ने युवक के साथ बदसलूकी भी की। बता दें कि चंडीगढ़ की रहने वाली युवती मोनिका और बिजनौर के जलालाबाद का रहने वाला युवक सुहैल शादी करने के लिए बिजनौर एडीएम कोर्ट पहुंचे थे। गौरतलब है कि इन दोनों की शादी को हाईकोर्ट ने भी मंजूरी दे रखी है, इसके बावजूद हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में हंगामा किया।

एडीएम कोर्ट में हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस दंपत्ति को पुलिस थाने ले गई। इस पर विरोध कर रहे लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए और इस शादी का विरोध करते रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान शादी का विरोध कर रहे लोगों ने सुहैल के साथ आयी महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। थाने में पुलिसकर्मी भी इन महिलाओं को डांटते दिखाई दिए। दरअसल महिलाएं हिंदू संगठनों का विरोध कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने महिलाओं को ही डांटना शुरु कर दिया।

सुहैल के साथ शादी करने जा रही मोनिका का कहना है कि वह दोनों एक दूसरे को 5 साल से जानते हैं और अब दोनों ने शादी का फैसला किया है। शादी के दौरान हंगामा होने की आशंका के चलते दंपत्ति ने होईकोर्ट में अपील कर सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने उनकी मांग मानते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद दंपत्ति के साथ मारपीट की गई। बता दें कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा अलग-अलग धर्मों की शादी पर विरोध की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। बीते साल बागपत में भी एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से शादी करने पर खूब हंगामा हुआ था, जिसके चलते मुस्लिम युवक के परिजन अपना घर छोड़कर कहीं और रहने चले गए थे।