बिहार में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा चल रही है। कथा के चौथे दिन उन्होंने कथा का विरोध कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को राम के नाम से दिक्कत हैं वो लोग ही इस कथा का विरोध कर रहे हैं। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि हम अपना कार्य बंद कर दें। हमारा काम जारी रहेगा। इस कथा का विरोध आरजेडी विधायक खालिद अनवर और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने किया था।

बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड की हुस्सेपुर पंचायत के रामनगर मठ पर आयोजित कथा का मामला सुर्खियों में है। इसको लेकर आजतक से बात करते हुए बाबा बागेश्वर ने विरोधियों को लेकर कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भौंक रहे हैं उनको भौकने दें हमको उनसे भय नहीं है।

धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालने की विधायक ने की थी बात

बाबा बागेश्वर कथा के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि वो जल्दी ही देशभर में पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश में निकाली जाएगी और फिर बिहार में यात्रा होगी। उन्होंने यात्रा को लेकर बताया कि ये महज एक यात्रा नहीं होगी बल्कि हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रतीक होगी। हिंदू राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए समाज को संगठित करना बहुत जरूरी है।

बंदिशों के बावजूद संभल में मस्जिद से बजा लाउडस्पीकर, पुलिस ने इमाम पर दर्ज की FIR

राजद विधायक चंद्रशेखर ने बिहार में हो रही कथा को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालने की बात कही थी। विधायक ने उनकी तुलना आसाराम और राम रहीम से करते हुए कहा था कि अगर अंदरुनी से जांच हुई सच सामने आएगा। इसको लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं है और न ही किसी दल का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हैं तब तक दरबार लगता रहेगा। बिहार में हमारा घर है। हम नहीं चाहते कि सनातन धर्म का नाम खराब हो।

राम नाम की गूंज

गोपालगंज में चल रही कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं। कथा के दौरान जय श्री राम और हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है। इसको लेकर शास्त्री ने कहा कि 2023 में भी वो बिहार आए थे। लेकिन किसी पार्टी ने प्रचार नहीं किया। राम के चर्चा का मुख्य काम है जो हमेशा चलता रहेगा। उसे कोई नहीं रोक सकता है। हम हमेशा राम के लिए माहौल बनाते हैं।