Himani Narwal Murder Case News: हिमानी मर्डर केस को लेकर हरियाणा में सियासी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता ने कई खुलासे किए हैं। सविता ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। उन्होंने दावा किया कि पार्टी में वो आगे बढ़ रही थी, इसी वजह से उसके कुछ दुश्मन भी बन गए। उन्होंने कहा कि यह (अपराधी) पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं। पुलिस आज इस मामले में कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है।
बस स्टैंड के पास नीले रंग के सूटकेस में मिली थी लाश
बता दें कि ये घटना 1 मार्च सुबह की है। रोहतक के सांपला कस्बा के बस स्टैंड के पास नीले रंग का लावारिस सूटकेस रखा हुआ था। लोगों की नजर पड़ी तो किसी ने पुलिस को सूचना दी कि इसमें कुछ संदिग्ध है। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें देखकर सबके होश उड़ गए। अंदर एक युवती की लाश थी और उसका गला चुन्नी से बंधा हुआ था और हाथों में मेहंदी के निशान थे।
शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर लाश को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया है। पहले तो मृतका की पहचान को लेकर सस्पेंस बना रहा, लेकिन फिर पुलिस ने खुलासा किया कि यह कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव है। सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में यही इशारा लग रहा था कि हिमानी नरवाल की हत्या गला घोंटकर की गई।
हिमानी की मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप; कहा- भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी ने नहीं उठाया फोन
सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल हमें कोई राजनीतिक एंगल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं। मामले को सुलझाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने गठित की पांच टीमें
हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन पड़ताल कर रही है, जिससे किसी संदिग्ध संपर्क या हालिया गतिविधियों का पता चल सके। जहां पर सूटकेस में शव बरामद हुआ, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।